ETV Bharat / state

Road Safety World Series: 21 सितंबर से देहरादून में खेले जाएंगे 5 मैच, क्रिकेट महाकुंभ में शामिल होंगे दुनियाभर के दिग्गज - क्रिकेट न्यूज

21 सितंबर से देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में Road Safety World Series 2022 के मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेने देहरादून पहुंचेंगे. Road Safety World Series के 6 मैच देहरादून में खेले जाएंगे.

Etv Bharat
21 सितंबर से देहरादून मे लगेगा क्रिकेट का महाकुंभ
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 6:22 PM IST

देहरादून: Road Safety World Series 2022 के लिए देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को तवज्जो दी गई है. सीरीज का आगाज 10 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से होगा, जबकि इस सीरीज के 6 मैच देहरादून में खेले जाएंगे. जिसमें 21 सितंबर से इंडिया लीजेंड्स के साथ पहला मैच बांग्लादेश लीजेंड्स का होगा. उसके बाद वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूज़ीलैंड लीजेंड्स के बीच मुकाबला होगा. तीसरा मैच इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच होगा. चौथा मैच श्रीलंका लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच होगा. देहरादून में अंतिम मैच ऑट्रेलिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का शेड्यूल: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन के इस टूर्नामेंट में 10 सितंबर से 15 सितंबर के बीच कानपुर में मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 17 से 19 सितंबर के बीच इंदौर में मुकाबले खेले जाएंगे. कानपुर और इंदौर के बाद 21 से 25 सितंबर के बीच पांच मुकाबले देहरादून में खेले जाएंगे. वहीं अंत में फाइनल और सेमीफाइल समेत कुल पांच मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जाएंगे. इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके लिए सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का एलान कर दिया है.

Road Safety World Series Schedule
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का शेड्यूल

भारतीय लीजेंड्स टीम के कप्तान के रूप में सचिन दिखेंगे. भारतीय लीजेंट्स की टीम इस प्रकार है- सचिन तेंदुलकर (कप्तान), हरभजन सिंह, मुनफ पटेल, प्रज्ञान ओझा, मनप्रीत गोनी, युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा, विनय कुमार, एस बद्रीनाथ, नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी,अभिमन्यु मिथुन और राजेश पवार. देहरादून में इतने बड़े आयोजन के बाद संभावना है कि राजधानी के स्टेडियम की सूरत काफी हद तक बदल जाएगी. अभी ये साफ नहीं है कि इस मैच में लोगों की एंट्री कैसे होगी.

  1. न्यूजीलैंड लीजेंड्स: रॉस टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, एरोन रेडमंड, एंटन डेवसिच, क्रेग मैकमिलन, गैरेथ हॉपकिंस और हामिश बेनेट.
  2. ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स: शेन वॉटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉज, ब्रैड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली, ब्रायस मैकगेन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरन व्हाइट, जॉर्ज हॉरलिन, जेसन क्रेजा, जॉन हेस्टिंग्स, डर्क नानेस, नाथन रियरडन और चैड सेयर्स.
  3. वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा (कप्तान), डैंजा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लोन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, डेरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डेरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और क्रिशमार संतोकी.
  4. इंग्लैंड लीजेंड्स: इयान बेल (कप्तान), निक कॉम्पटन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डेरेन मैडी, डैरेन स्टीवंस, जेम्स टिंडल, रिक्की क्लार्क, स्टीफन पैरी, टिम एम्ब्रोस, दिमित्री मैस्करेनहास, क्रिस शोफील्ड, जेड डर्नबैक और मल लोये.
  5. दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स: जोंटी रोड्स (कप्तान), अल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी लेई, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, जोहान वैन डेर वाथ, लांस क्लूजनर, एल. नॉरिस जोन्स, मखाया एनटिनी, मोर्ने वैन विक, टी शबालाला, वर्नोन फिलेंडर और जेंडर डी ब्रूइन.
  6. बांग्लादेश लीजेंड्स: शहादत हुसैन (कप्तान), अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर, आफताब अहमद, आलोक कपाली, मामून योर रशीद, नजमुस सादात, धीमान घोष, डोलर महमूद, खालिद मसूद, मोहम्मद शरीफ, मेहराब हुसैन, इलियास सनी, मोहम्मद नजीमुद्दीन, अबुल हसन और तुषार इमरान.
  7. श्रीलंका लीजेंड्स: तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावते, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, सी जयसिंघे, धमिक्का प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलशान मुनावीरा, ईशान जयरत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलशेखरा

देहरादून: Road Safety World Series 2022 के लिए देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को तवज्जो दी गई है. सीरीज का आगाज 10 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से होगा, जबकि इस सीरीज के 6 मैच देहरादून में खेले जाएंगे. जिसमें 21 सितंबर से इंडिया लीजेंड्स के साथ पहला मैच बांग्लादेश लीजेंड्स का होगा. उसके बाद वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूज़ीलैंड लीजेंड्स के बीच मुकाबला होगा. तीसरा मैच इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच होगा. चौथा मैच श्रीलंका लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच होगा. देहरादून में अंतिम मैच ऑट्रेलिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का शेड्यूल: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन के इस टूर्नामेंट में 10 सितंबर से 15 सितंबर के बीच कानपुर में मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 17 से 19 सितंबर के बीच इंदौर में मुकाबले खेले जाएंगे. कानपुर और इंदौर के बाद 21 से 25 सितंबर के बीच पांच मुकाबले देहरादून में खेले जाएंगे. वहीं अंत में फाइनल और सेमीफाइल समेत कुल पांच मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जाएंगे. इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके लिए सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का एलान कर दिया है.

Road Safety World Series Schedule
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का शेड्यूल

भारतीय लीजेंड्स टीम के कप्तान के रूप में सचिन दिखेंगे. भारतीय लीजेंट्स की टीम इस प्रकार है- सचिन तेंदुलकर (कप्तान), हरभजन सिंह, मुनफ पटेल, प्रज्ञान ओझा, मनप्रीत गोनी, युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा, विनय कुमार, एस बद्रीनाथ, नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी,अभिमन्यु मिथुन और राजेश पवार. देहरादून में इतने बड़े आयोजन के बाद संभावना है कि राजधानी के स्टेडियम की सूरत काफी हद तक बदल जाएगी. अभी ये साफ नहीं है कि इस मैच में लोगों की एंट्री कैसे होगी.

  1. न्यूजीलैंड लीजेंड्स: रॉस टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बॉन्ड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, एरोन रेडमंड, एंटन डेवसिच, क्रेग मैकमिलन, गैरेथ हॉपकिंस और हामिश बेनेट.
  2. ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स: शेन वॉटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉज, ब्रैड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली, ब्रायस मैकगेन, कैलम फर्ग्यूसन, कैमरन व्हाइट, जॉर्ज हॉरलिन, जेसन क्रेजा, जॉन हेस्टिंग्स, डर्क नानेस, नाथन रियरडन और चैड सेयर्स.
  3. वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा (कप्तान), डैंजा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लोन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, डेरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डेरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और क्रिशमार संतोकी.
  4. इंग्लैंड लीजेंड्स: इयान बेल (कप्तान), निक कॉम्पटन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डेरेन मैडी, डैरेन स्टीवंस, जेम्स टिंडल, रिक्की क्लार्क, स्टीफन पैरी, टिम एम्ब्रोस, दिमित्री मैस्करेनहास, क्रिस शोफील्ड, जेड डर्नबैक और मल लोये.
  5. दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स: जोंटी रोड्स (कप्तान), अल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी लेई, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, जोहान वैन डेर वाथ, लांस क्लूजनर, एल. नॉरिस जोन्स, मखाया एनटिनी, मोर्ने वैन विक, टी शबालाला, वर्नोन फिलेंडर और जेंडर डी ब्रूइन.
  6. बांग्लादेश लीजेंड्स: शहादत हुसैन (कप्तान), अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर, आफताब अहमद, आलोक कपाली, मामून योर रशीद, नजमुस सादात, धीमान घोष, डोलर महमूद, खालिद मसूद, मोहम्मद शरीफ, मेहराब हुसैन, इलियास सनी, मोहम्मद नजीमुद्दीन, अबुल हसन और तुषार इमरान.
  7. श्रीलंका लीजेंड्स: तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावते, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, सी जयसिंघे, धमिक्का प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलशान मुनावीरा, ईशान जयरत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलशेखरा
Last Updated : Sep 7, 2022, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.