ETV Bharat / state

नरेंद्रनगर में खुलेगी सब्जी मंडी, कोल्ड स्टोरेज की सुविधा से होगा लैस

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 11:03 AM IST

नरेंद्रनगर के पास बगड़धार में टिहरी, उत्तरकाशी जिले की पहली सब्जी मंडी शीघ्र खुलेगी. जिसका लाभ स्थानीय लोगों के अलावा काश्तकारों को मिलेगा.

rishikesh
नरेंद्रनगर में खुलेगी पहली सब्जी मंडी

ऋषिकेश: नरेंद्रनगर के पास बगड़धार में टिहरी, उत्तरकाशी जिले की पहली सब्जी मंडी शीघ्र खुलेगी. इस सब्जी मंडी की खासियत यह है कि इसमें कोल्ड स्टोरेज की सुविधा भी उपलब्ध होगी. वहीं, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल निर्माणाधीन सब्जी मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने वहां चल रहे निर्माण और उसकी गुणवत्ता को भी परखा.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि बगड़धार के पास पर्वतीय जिलों के लिए जिस सब्जी मंडी का निर्माण कार्य किया जा रहा है. उसकी लागत 10 करोड़ रुपए आएगी. इस सब्जी मंडी के निर्माण के बाद पहाड़ के किसानों की दशा और दिशा बदल जाएगी. उन्होंने बताया कि इस सब्जी मंडी में अत्याधुनिक कोल्ड स्टोरेज की सुविधा भी होगी. इससे फलों और सब्जियों को जल्दी खराब होने से बचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि अगले 2 महीने के भीतर इसका निर्माण हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर परेड में हिंसा : दिल्ली में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तैनात करने का आदेश

वहीं, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि नरेंद्र नगर में सब्जी मंडी के निर्माण के बाद पहाड़ों पर रहने वाले लोगों को सब्जियां लेने के लिए ऋषिकेश या फिर अन्य स्थानों का रुख नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि टिहरी और उत्तरकाशी सहित कई जिलों को इस सब्जी मंडी का लाभ मिलेगा.

ऋषिकेश: नरेंद्रनगर के पास बगड़धार में टिहरी, उत्तरकाशी जिले की पहली सब्जी मंडी शीघ्र खुलेगी. इस सब्जी मंडी की खासियत यह है कि इसमें कोल्ड स्टोरेज की सुविधा भी उपलब्ध होगी. वहीं, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल निर्माणाधीन सब्जी मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने वहां चल रहे निर्माण और उसकी गुणवत्ता को भी परखा.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि बगड़धार के पास पर्वतीय जिलों के लिए जिस सब्जी मंडी का निर्माण कार्य किया जा रहा है. उसकी लागत 10 करोड़ रुपए आएगी. इस सब्जी मंडी के निर्माण के बाद पहाड़ के किसानों की दशा और दिशा बदल जाएगी. उन्होंने बताया कि इस सब्जी मंडी में अत्याधुनिक कोल्ड स्टोरेज की सुविधा भी होगी. इससे फलों और सब्जियों को जल्दी खराब होने से बचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि अगले 2 महीने के भीतर इसका निर्माण हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर परेड में हिंसा : दिल्ली में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तैनात करने का आदेश

वहीं, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि नरेंद्र नगर में सब्जी मंडी के निर्माण के बाद पहाड़ों पर रहने वाले लोगों को सब्जियां लेने के लिए ऋषिकेश या फिर अन्य स्थानों का रुख नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि टिहरी और उत्तरकाशी सहित कई जिलों को इस सब्जी मंडी का लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.