ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन मेले का पहला लक्की ड्रा 23 अक्टूबर को होगा आयोजित - देहरादून में वैक्सीनेशन मेला का आयोजन

देहरादून में 18 अक्टूबर से 2 नवंबर तक वैक्सीनेशन मेला मनाया जाएगा. दूसरी डोज लेने वाले लोगों को पुरस्कृत करने के लिए कूपन दिए जा रहे हैं.

वैक्सीनेशन मेला
वैक्सीनेशन मेला
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 9:56 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में 18 अक्टूबर से 2 नवंबर तक वैक्सीनेशन मेला मनाया जाएगा. जिसके तहत दूसरी डोज लेने वाले लोगों को पुरस्कृत करने के लिए कूपन दिए जा रहे हैं. इन कूपनों को रेंडमाइजेशन के माध्यम से साप्ताहिक और मेगा ड्राॅ की तिथियों में परेड ग्राउंड मैदान में 23 अक्टूबर शनिवार को शाम 5 बजे लक्की ड्रा आयोजित किए जाएगें.

बता दें कि, जिला प्रशासन स्मार्ट सिटी और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से इस पहल का पहला साप्ताहिक लक्की ड्रा 23 अक्टूबर शनिवार को आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन को प्रायोजित करने का कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना द्वारा किया जा रहा है. वैक्सीनेशन मेले में अधिकारिक लोगों की भागीदारी कराए जाने के लिए व्यापार संघ, नगर निगम पार्षदों, ग्राम प्रधानों स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जा रहा है. जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से पल्टन बाजार, पेसिफिक मॉल, सीएससी, पीएचसी, एसडीएच, डीएच सहित विभिन्न जम्बो साइटस पर जाकर कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लेने की अपील की है.

पढ़ें: पुलिसकर्मियों को CM धामी ने दिया दिवाली का तोहफा, ग्रेड-पे 4600 करने का ऐलान

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि पहली साप्ताहिक लक्की ड्राॅ के तहत विजेता प्रतिभागियों को उपहार दिए जाएंगे. जनपद के जो भी नागरिक कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम व द्वितीय डोज लेने से छूट गए है, वे इस मेगा वैक्सीनेशन मेले में अपना पंजीकरण कर कोविड का टीका अवश्य लगाएं. ताकि प्रशासन के स्लोगन “त्यौहार का मजा तभी है, जब दूसरा डोज लगा है, को सार्थक बनाने में अपना सहयोग दें.

देहरादून: राजधानी देहरादून में 18 अक्टूबर से 2 नवंबर तक वैक्सीनेशन मेला मनाया जाएगा. जिसके तहत दूसरी डोज लेने वाले लोगों को पुरस्कृत करने के लिए कूपन दिए जा रहे हैं. इन कूपनों को रेंडमाइजेशन के माध्यम से साप्ताहिक और मेगा ड्राॅ की तिथियों में परेड ग्राउंड मैदान में 23 अक्टूबर शनिवार को शाम 5 बजे लक्की ड्रा आयोजित किए जाएगें.

बता दें कि, जिला प्रशासन स्मार्ट सिटी और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से इस पहल का पहला साप्ताहिक लक्की ड्रा 23 अक्टूबर शनिवार को आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन को प्रायोजित करने का कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना द्वारा किया जा रहा है. वैक्सीनेशन मेले में अधिकारिक लोगों की भागीदारी कराए जाने के लिए व्यापार संघ, नगर निगम पार्षदों, ग्राम प्रधानों स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जा रहा है. जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से पल्टन बाजार, पेसिफिक मॉल, सीएससी, पीएचसी, एसडीएच, डीएच सहित विभिन्न जम्बो साइटस पर जाकर कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लेने की अपील की है.

पढ़ें: पुलिसकर्मियों को CM धामी ने दिया दिवाली का तोहफा, ग्रेड-पे 4600 करने का ऐलान

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि पहली साप्ताहिक लक्की ड्राॅ के तहत विजेता प्रतिभागियों को उपहार दिए जाएंगे. जनपद के जो भी नागरिक कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम व द्वितीय डोज लेने से छूट गए है, वे इस मेगा वैक्सीनेशन मेले में अपना पंजीकरण कर कोविड का टीका अवश्य लगाएं. ताकि प्रशासन के स्लोगन “त्यौहार का मजा तभी है, जब दूसरा डोज लगा है, को सार्थक बनाने में अपना सहयोग दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.