ETV Bharat / state

AAP युवा मोर्चा की पहली कार्यकारिणी बैठक, शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प - सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल

आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक आयोजित हुई. बैठक में आप नेताओं ने युवाओं के साथ मिलकर कई विषयों पर चर्चा की.

Aam Aadmi Party
Aam Aadmi Party
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 7:58 PM IST

देहरादून: मिशन 2022 फतह करने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी यूथ विंग को मजबूत करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार को आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा की पहली कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आप के नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल और प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया मौजूद रहे.

युवा मोर्चा की पहली कार्यकारिणी बैठक में सभी नेताओं ने युवाओं के बेहतर भविष्य को लेकर तीन संकल्प लिए. आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी ने बताया कि 3 संकल्पों में सबसे पहले उत्तराखंड नव निर्माण के लिए प्रतिबद्धता का संकल्प लिया गया, जिसमें कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में जोश और लगन के साथ उत्तराखंड नव निर्माण का सपना पूरा किया जाएगा और शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाया जाएगा.

युवा मोर्चा अध्यक्ष का कहना है कि दूसरा संकल्प उत्तराखंड के अस्मिता को बचाने के लिए सशक्त भू कानून के पुरजोर समर्थन कर लिया गया, जबकि तीसरा संकल्प बेरोजगारी के खिलाफ संघर्ष कर युवाओं को हक दिलाने का लिया गया. उन्होंने बताया कि इन संकल्प के साथ युवा मोर्चा उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार का हक दिलाने के लिए संघर्षरत रहेगा.

पढे़ं- देवस्थानम बोर्ड पर फिर सियासत गर्म, कांग्रेस ने कहा- अरबों की संपत्ति पर BJP की नजर

उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन के वक्त यहां के लोगों ने हर घर रोजगार का सपना देखा लेकिन बीजेपी-कांग्रेस ने 20 साल में प्रदेश को बेरोजगारी के मोर्चे पर देश के पहले पायदान पर खड़ा कर दिया. 5 साल से राज्य में पीसीएस की परीक्षा नहीं हुई है और सरकारी विभागों में हजारों पद रिक्त हैं. लेकिन राज्य की भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में असमर्थ साबित हुई है.

सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि आज का युवा प्रदेश की ताकत है, जिनको हर क्षेत्र में यूज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि इन युवाओं का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए, तो यह अब्दुल कलाम बन सकते हैं. हम सबको मिलकर युवाओं के भविष्य के लिए ऐसा काम करना चाहिए कि यहां का युवा दाऊद इब्राहिम ना बनकर अब्दुल कलाम की तरह बने. उन्होंने कहा कि यदि युवाओं को अग्रसर किया जाता है, तो प्रदेश का नवनिर्माण बेहतर तरीके से हो सकेगा.

देहरादून: मिशन 2022 फतह करने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी यूथ विंग को मजबूत करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार को आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा की पहली कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आप के नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल और प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया मौजूद रहे.

युवा मोर्चा की पहली कार्यकारिणी बैठक में सभी नेताओं ने युवाओं के बेहतर भविष्य को लेकर तीन संकल्प लिए. आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी ने बताया कि 3 संकल्पों में सबसे पहले उत्तराखंड नव निर्माण के लिए प्रतिबद्धता का संकल्प लिया गया, जिसमें कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में जोश और लगन के साथ उत्तराखंड नव निर्माण का सपना पूरा किया जाएगा और शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाया जाएगा.

युवा मोर्चा अध्यक्ष का कहना है कि दूसरा संकल्प उत्तराखंड के अस्मिता को बचाने के लिए सशक्त भू कानून के पुरजोर समर्थन कर लिया गया, जबकि तीसरा संकल्प बेरोजगारी के खिलाफ संघर्ष कर युवाओं को हक दिलाने का लिया गया. उन्होंने बताया कि इन संकल्प के साथ युवा मोर्चा उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार का हक दिलाने के लिए संघर्षरत रहेगा.

पढे़ं- देवस्थानम बोर्ड पर फिर सियासत गर्म, कांग्रेस ने कहा- अरबों की संपत्ति पर BJP की नजर

उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन के वक्त यहां के लोगों ने हर घर रोजगार का सपना देखा लेकिन बीजेपी-कांग्रेस ने 20 साल में प्रदेश को बेरोजगारी के मोर्चे पर देश के पहले पायदान पर खड़ा कर दिया. 5 साल से राज्य में पीसीएस की परीक्षा नहीं हुई है और सरकारी विभागों में हजारों पद रिक्त हैं. लेकिन राज्य की भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में असमर्थ साबित हुई है.

सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि आज का युवा प्रदेश की ताकत है, जिनको हर क्षेत्र में यूज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि इन युवाओं का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए, तो यह अब्दुल कलाम बन सकते हैं. हम सबको मिलकर युवाओं के भविष्य के लिए ऐसा काम करना चाहिए कि यहां का युवा दाऊद इब्राहिम ना बनकर अब्दुल कलाम की तरह बने. उन्होंने कहा कि यदि युवाओं को अग्रसर किया जाता है, तो प्रदेश का नवनिर्माण बेहतर तरीके से हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.