विकासनगरः पीबीओआर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन विकासनगर का पहला वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व संगठन राज्य मंत्री कैलाश कुमार और विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने शिरकत की. इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. वहीं, शहीद जवानों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया.
दरअसल, विकासनगर नगर पालिका टाउन हॉल में पीबीओआर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन (PBOR Ex Servicemen Welfare Association Vikasnagar) का पहला वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) को पहुंचना था, लेकिन किन्हीं कारणवश नहीं पहुंच सके. कार्यक्रम में पूर्व सैनिक और उनके परिवार समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई.
ये भी पढ़ेंः ले. जनरल अनिल चौहान के CDS बनने पर मसूरी में आतिशबाजी, पड़ोसियों का गर्व से फूला सीना
विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में देहरादून समेत अन्य जिलों से भी पूर्व सैनिक और उनके परिजन आए हैं. यहां वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया गया है. उन्होंने कहा कि सैनिक और उनके परिवार की सम्मान की जिम्मेदारी देश के हर नागरिक की है. देश की सरहद पर जवान खड़े हैं. उन्हीं की बदौलत हम चैन की नींद सो पा रहे हैं. सैनिक 24 घंटे बॉर्डर पर जागता है और देश की सरहद को सुरक्षित रखता है. इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि उन सैनिकों और उनके परिवार के मान व सम्मान का हमेशा ध्यान रखें.