देहरादून: प्रदेशभर में अग्निशमन सेवा सप्ताह को मनाते हुए लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई है. इस दौरान देहरादून के पुलिस लाइन में भी इसको लेकर एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें अग्निशमन एवं आपात सेवा से जुड़े जवानों ने डेमो के जरिए तारीफें बटोरी और आग की घटनाओं के दौरान होने वाले खतरों को भी बताया.
अग्निशमन सेवा सप्ताह देश में फायर सर्विस के उन वीर दमकल कर्मियों की शहादत को याद करते हुए मनाया जाता है, जिन्होंने मुंबई में एक बड़ी आग की घटना के दौरान अदम्य साहस को दिखाते हुए अपनी जान गवा दी थी. देशभर में इन 66 अग्निशमन कर्मचारियों की शहादत को अग्निशमन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है. राजधानी देहरादून में भी अग्निशमन सेवा सप्ताह बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान पुलिस लाइन में अग्निशमन कर्मचारियों ने तमाम आग लगने की घटनाओं के बाद कर्मचारियों की तरफ से किए जाने वाले प्रयास को डेमो के जरिए बताया.
पढ़ें-देहरादून में LGBT कम्युनिटी का प्राइड मार्च, कुछ यूं किया खुशी का इजहार
इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार समेत पुलिस विभाग के तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए मौजूद तमाम हाईटेक तकनीक के उपयोग की जानकारी दी. साथ ही आग लगने की घटना के दौरान लोगों को किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए. इसके लिए उन्हें जागरूक भी किया. बता दें कि उत्तराखंड में अग्निशमन सेवा तमाम कमियों से जूझ रहा है. खासतौर पर बजट की कमी के कारण यह सेवा पटरी पर नहीं आ पा रही है. लेकिन मौजूदा इक्विपमेंट्स और वित्तीय मदद के आधार पर अधिक से अधिक प्रयास करने पर जोर दिया जा रहा है. ताकि आग लगने की घटना के दौरान लोगों को जल्द से जल्द ज्यादा राहत दी जा सके.