ऋषिकेशः आईएसबीटी रोड पर स्थित एक गोदाम में शार्ट सर्किट से अचानक भीषण आग लग गई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. साथ ही पूरा इलाका धुंए से भर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
जानकारी के मुताबकि, शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे चंद्रभागा पुल से आईएसबीटी जाने वाली रोड पर स्थित एक गोदाम में अचानक आग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने गोदाम धुएं निकलते देखा. जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड दी. सूचना मिलने पर मौके पर एक गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची.
ये भी पढ़ेंः कोरोना अलर्ट: भारत-नेपाल के अधिकारियों ने बॉर्डर का किया निरीक्षण, सभी यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग
जहां पर आग पर काबू पाने में करीब 6 घंटे लगे. जबकि, आग बुझाने के लिए 8 गाड़ियों को बुलाना पड़ा जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि गोदाम में माचिस की पेटियां भरी थी. जिससे आग लगी. फिलहाल आग लगने के मुख्य कारणों की जांच की जा रही है.