ऋषिकेश: मंगलवार की शाम शहर के बीचों बीच बने ट्रेंचिंग ग्राउंड में अचानक आग लग गई. तेज हवा के चलते आग काफी दूर तक फैल गई. आग की लपटें इतनी भीषण थी कि आसपास की झुग्गियों तक पहुंच गईं. सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन कुछ देर बाद फिर आग भड़क गई.
देर रात तक दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी रही. कूड़े के ढेर में आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है. बता दें कि शहर के बीचों बीच बने ट्रेंचिंग ग्राउंड में आगजनी की घटनाएं होती रहती हैं. आलम यह है कि निगम ने आज तक कूड़े के लिए कोई जगह सुनिश्चित नहीं की है.
यह भी पढ़ें-दोस्तों के साथ नहाने गया युवक गंग नहर में डूबा
वहीं आग की वजह से ट्रेंचिंग ग्राउंड के आसपास के क्षेत्रों में दुर्गंध भरा धुआं फैल गया, जिस कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.