ऋषिकेश: तीर्थनगरी में शहर के बीचों-बीच बना कूड़ा डंपिग जोन लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. कूड़े में आग लगने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. धुएं के जहर के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. पुरानी चुग्गी के पास बने कूड़ा डंपिंग जोन में कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है.
ऋषिकेश में पहले नगर पालिका और अब नगर निगम की तरफ से अब तक पुरानी चुग्गी के पास बने कूड़ा डंपिंग जोन में कूड़ा निस्तारण का कोई विकल्प तैयार नहीं किया है. हजारों टन कूड़े के ढेर में आग लगने के कारण कूड़े से जहरीली गैस फैल रही है. जिस कारण लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे है.
पढ़ें: उत्तराखंड में भू-माफिया के हौसले बुलंद, IMA के प्रतिबंधित क्षेत्र में हो रही प्लाटिंग
जहरीली गैस फैसले से आसपास के लोगों में सांस संबंधी बीमारियां बढ़ती जा रही हैं. लोग अपने-अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं.
ऋषिकेश मुख्य नगर आयुक्त एनएस क्यूरियाल ने बताया कि डंपिंग जोन के आसपास रहने वाले लोगों ने कूड़े में आग लगने की सूचना दी. जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल के वाहन भेजे गये.