मसूरी: हैप्पी वैली क्षेत्र में एलबीएस अकादमी के पास होटल कार्लटंस प्लेसंस के आवासीय भवन में शुक्रवार शाम को अचानक आग लग गई थी. होटल के कर्मचारियों ने पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. आग की लपटें इतनी तेज हो गई थी कि भवन धूं-धूं कर जलने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.
पढ़ें- तहसीलदार से मारपीट का मामला, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे कोर्ट में हुए पेश
फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने होटल के समीप धुआं उठता हुआ देखा तो वे मौके पर पहुंचे. वहां जाकर देखा तो आग की लपटें बहुत तेज थी. जिसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई.
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि होटल के जिस भवन में आग लगी थी वहां पर होटल स्वामी रहा करते हैं. वे आजकल दिल्ली गए हुए हैं. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि भवन में रखा कुछ सामान जलकर राख हो गया है. आग से हुए नुकसान का अभी आकलन किया जा रहा है. आग लगने का कारण शायद शॉर्ट सर्किट है. लेकिन जांच की जा रहा है.