मसूरी: बीते देर रात को मसूरी धनौल्टी रोड आईडीएच बिल्डिंग लक्ष्मणपुरी (Dhanaulti Road IDH Building Laxmanpuri) के पास नगर पालिका के कूड़ा कलेक्शन सेंटर में अचानक से भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग से निकलने वाली और धुएं से आसपास के लोगों का हाल बेहाल हो गया. आग लगने की सूचना पर मसूरी फायर सर्विस के जवान तीन फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और करीब 3 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.
मसूरी फायर सर्विस के अधिकारी सत्येंद्र ने बताया कि देर रात को करीब 11 बजे फायर स्टेशन में सूचना मिली कि मसूरी आईडीएच बिल्डिंग के पास कूड़े के ढेर पर भीषण आग (mussoorie garbage collection center fire) लग गई. जिसके बाद फायर सर्विस के अधिकारी और जवान तीन फायर टेंडरों के साथ मौके पर पहुंचे और आग काफी भीषण होने के कारण आग को काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए उनको 5 फायर टेंडर का इस्तेमाल करना पड़ा और देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया था.
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में दीपावली होने के कारण कूड़े के ढेर में जलता हुआ पटाखा आने के कारण आग लगी होगी, जिससे कूड़े के ढेर ने आग पकड़ ली. कूड़ा कलेक्टिंग सेंटर में प्लास्टिक की अत्यधिक मात्रा मौजूद थी, जिस वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया. उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन (Mussoorie Municipal Administration) को कूडा कलेक्टिंग सेंटर में अत्यधिक प्लास्टिक एकत्रित नहीं होने देना चाहिए, जिसे जल्द डिस्पोज किया जाना चाहिए.