देहरादून: पटेलनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राइवेट हाउसिंग कंपनी में आग लगने की घटना सामने आ रही है. स्थानीय लोगों द्वारा फायर बिग्रेड को फौरन इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. पुलिस के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
चश्मदीदों के मुताबिक सुबह मैग्नम फाइनेंस के ऑफिस से धुआं निकलता देख उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.
पढ़ें: चारधाम यात्रा फिर स्थगित, जानिए क्या है वजह?
नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड ने 3 गाडियों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया. आग लगने से फाइनेंस कंपनी का करीब एक से दो लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.