देहरादून: सहकारी विभाग के यूसीएफ भवन में आज अचानक तब अफरातफरी मच गई जब कुछ लोगों ने भवन के बेसमेंट में आग लगने की सूचना दी. बिल्डिंग में आग की खबर लगते ही कुछ लोग यहां से बाहर की तरफ जाते दिखे तो कुछ बेसमेंट में पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. हालांकि, आग लगने की सूचना फौरन मिलने के कारण सीआरपीएफ जवानों समेत वहां पर मौजूद लोगों ने जल्द ही इसको बुझा दिया. अगर थोड़ी भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
बता दें, यूसीएफ के इस भवन में सीआरपीएफ, भारत पेट्रोलियम, उत्तराखंड मुक्त विश्व विद्यालय, खाद्य निगम समेत कई कार्यालय मौजूद हैं. जहां, बड़ी संख्या में कर्मी काम करते हैं. ऐसे में यदि बड़ी आग लगने की घटना हो जाती तो बेहद ज्यादा नुकसान हो सकता था.
पढ़ें- पार्किंग समस्या पर प्रशासन सख्त, संचालकों पर लगाया 10 हजार का जुर्माना
यहां हैरान करने वाली बात ये है कि यूसीएफ भवन में बेतरतीब तरह से वायरिंग को खुला ही छोड़ा गया था और भवन में फायर उपकरण भी काम नहीं कर रहे हैं. देहरादून में अब तक आग लगने के कई हादसे हो चुके हैं. ऐसे में लगातार पुलिस महकमे समेत फायर ब्रिगेड की तरफ से एहतियात बरती जा रही है और निर्देश भी दिए गए हैं. इन सबके बावजूद ऐसे कई भवन है जहां पर आग को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है.