ETV Bharat / state

दीपावली पर अग्निशमन विभाग मुस्तैद, देहरादून में जगह-जगह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात - Uttarakhand fire department ready for Diwali

दीपावली को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा को देखते हुए शहर के 8 चिन्हित क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगा रखी हैं. ताकि कोई अप्रिय घटना होने पर जल्द उस पर काबू पाया जा सके.

fire-brigade-vehicles-deployed
अग्निशमन विभाग मुस्तैद
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 9:08 PM IST

देहरादून: दीपावली को लेकर शहर में जगह-जगह पटाखों की दुकान लगी हुई हैं. ऐसे में किसी तरह की कोई अनहोनी न हो, उसके लिए अग्निशमन विभाग ने तैयारी पूरी कर रखी है. अग्निशमन विभाग ने शहरभर में आठ जगहों पर छोटी-बड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खड़ी कर रखी हैं. साथ ही फायर स्टेशन पर भी तीन गाड़िया लगाई गई हैं, जिससे कहीं पर भी कोई घटना घटित हो तो शीघ्र ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रवाना किया जा सके.

दीपावली पर आगजनी के मामले सामने आते हैं, जिसके चलते अग्निशमन विभाग मुस्तैदी से काम कर रहा है. साथ ही बाजारों में जल संस्थान के टैंकर और कर्मी भी मौजूद रहेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर आसानी से पानी लिया जा सके. अग्निशमन विभाग ने व्यापारियों के साथ बैठक भी की है. बैठक में विभागीय अधिकारियों ने पटाखा कारोबारियों से अपील की है कि वह दुकान ऐसे स्थलों पर लगाएं, जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी जाने में कोई भी परेशानी ना हो. हालांकि बाजारों में कई संकरे क्षेत्र हैं, जहां पर पटाखों की दुकान के लिए लाइसेंस जारी किए हैं.

दीपावली को लेकर अग्निशमन विभाग मुस्तैद

ये भी पढ़ें: डोईवाला में पटाखों की दुकान में लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर विभाग द्वारा शहरभर में चिन्हित 8 स्थानों पर हमारी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगाई गई हैं. जिसमें दिलाराम बाजार, घंटाघर, प्रेमनगर, धर्मपुर, कोतवाली, सहस्त्रधारा, क्रॉसिंग, सहारनपुर चौक और पीपल मंडी में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगाई गई हैं.

इसके अलावा तीन गाड़िया फायर स्टेशन पर खड़ी की गई हैं. अगर कहीं भी आग लगने की घटना होती है, तो शीघ्र को गाड़ी भेजने का काम किया जाएगा. साथ ही कई स्थानों पर नगर निगम और जल संस्थान द्वारा पानी के टैंक की व्यवस्था करने के लिए समन्वय हुआ है.

देहरादून: दीपावली को लेकर शहर में जगह-जगह पटाखों की दुकान लगी हुई हैं. ऐसे में किसी तरह की कोई अनहोनी न हो, उसके लिए अग्निशमन विभाग ने तैयारी पूरी कर रखी है. अग्निशमन विभाग ने शहरभर में आठ जगहों पर छोटी-बड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खड़ी कर रखी हैं. साथ ही फायर स्टेशन पर भी तीन गाड़िया लगाई गई हैं, जिससे कहीं पर भी कोई घटना घटित हो तो शीघ्र ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रवाना किया जा सके.

दीपावली पर आगजनी के मामले सामने आते हैं, जिसके चलते अग्निशमन विभाग मुस्तैदी से काम कर रहा है. साथ ही बाजारों में जल संस्थान के टैंकर और कर्मी भी मौजूद रहेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर आसानी से पानी लिया जा सके. अग्निशमन विभाग ने व्यापारियों के साथ बैठक भी की है. बैठक में विभागीय अधिकारियों ने पटाखा कारोबारियों से अपील की है कि वह दुकान ऐसे स्थलों पर लगाएं, जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी जाने में कोई भी परेशानी ना हो. हालांकि बाजारों में कई संकरे क्षेत्र हैं, जहां पर पटाखों की दुकान के लिए लाइसेंस जारी किए हैं.

दीपावली को लेकर अग्निशमन विभाग मुस्तैद

ये भी पढ़ें: डोईवाला में पटाखों की दुकान में लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर विभाग द्वारा शहरभर में चिन्हित 8 स्थानों पर हमारी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगाई गई हैं. जिसमें दिलाराम बाजार, घंटाघर, प्रेमनगर, धर्मपुर, कोतवाली, सहस्त्रधारा, क्रॉसिंग, सहारनपुर चौक और पीपल मंडी में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगाई गई हैं.

इसके अलावा तीन गाड़िया फायर स्टेशन पर खड़ी की गई हैं. अगर कहीं भी आग लगने की घटना होती है, तो शीघ्र को गाड़ी भेजने का काम किया जाएगा. साथ ही कई स्थानों पर नगर निगम और जल संस्थान द्वारा पानी के टैंक की व्यवस्था करने के लिए समन्वय हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.