लखनऊ: ऋषिकेश एम्स के डायरेक्टर प्रोफेसर रविकांत पर यूपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के फर्जी प्रशस्ति पत्र तैयार का आरोप लगा है. इस मामले में मंत्री खन्ना के निजी सचिव ने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है.
पढ़ें- नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन ने दिया जनरल-ओबीसी कर्मचारियों को समर्थन, सोमवार से कार्य बहिष्कार
मंत्री के निजी सचिव छोटेलाल की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रोफेसर रविकांत पर आरोप है कि उन्होंने मंत्री के नाम और कमल के फूल के लेटर पैड वाले फर्जी प्रशस्ति पत्र को तैयार किया था.