ETV Bharat / state

देहरादून: अनिश की मौत के मामले पत्नी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज - पत्नी पर हत्या का आरोप

शनिवार को चंदन नगर कब्रिस्तान से अनीश के शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम और विसरा के लिए भेजा गया था. इस मामले में पीएम और फिर विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:49 PM IST

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई अनिश की मौत के मामले में पुलिस ने मां की तहरीर पर मृतक की पत्नी फराह और एक अन्य परिचित शाहिद के खिलाफ मुकदम दर्ज कर लिया है. कांवली रोड निवासी अनिश की मौत बीते 17 जून को हुई थी. जिसके बाद उसके शव को दफना दिया गया था, लेकिन मां ने देहरादून डीएम और एसएसपी को इस मामले में एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने बेटे के हत्या की आशंका जताई थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर शनिवार को उसका पोस्टमॉर्टम कराया था.

पोस्टमॉर्टम के बाद शव को फिर से दफनाया दिया था. पुलिस ने विसरा भी सुरक्षित रख लिया था. विसरा को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. बता दें कि कांवली रोड़ निवासी अनीश (42) की बीती 17 जून को मौत हो गई थी, लेकिन मृतक की मां और भाई व अन्य परिजनों के हत्या का आशंका जताते हुए देहरादून डीएम व एसएसपी से पोस्टमॉर्टम कर पूरे मामले की जांच करने की गुहार लगाई थी. ताकि मौत के सही कारणों को पता चल सकें.

पढ़ें- हत्या के शक में 10 दिन पुराने शव को कब्र से निकाला गया बाहर, शुरू हुई जांच

इस मामले में नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने कहा कि मृतक अनीश की मां हसीना की तहरीर के आधार पर उसकी पत्नी और एक अन्य परिचित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. ताकि मौत के सही कारणों का पता चल पाए. उसी के आधार पर आगे की विवेचना और कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों हुई अनिश की मौत के मामले में पुलिस ने मां की तहरीर पर मृतक की पत्नी फराह और एक अन्य परिचित शाहिद के खिलाफ मुकदम दर्ज कर लिया है. कांवली रोड निवासी अनिश की मौत बीते 17 जून को हुई थी. जिसके बाद उसके शव को दफना दिया गया था, लेकिन मां ने देहरादून डीएम और एसएसपी को इस मामले में एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने बेटे के हत्या की आशंका जताई थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर शनिवार को उसका पोस्टमॉर्टम कराया था.

पोस्टमॉर्टम के बाद शव को फिर से दफनाया दिया था. पुलिस ने विसरा भी सुरक्षित रख लिया था. विसरा को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. बता दें कि कांवली रोड़ निवासी अनीश (42) की बीती 17 जून को मौत हो गई थी, लेकिन मृतक की मां और भाई व अन्य परिजनों के हत्या का आशंका जताते हुए देहरादून डीएम व एसएसपी से पोस्टमॉर्टम कर पूरे मामले की जांच करने की गुहार लगाई थी. ताकि मौत के सही कारणों को पता चल सकें.

पढ़ें- हत्या के शक में 10 दिन पुराने शव को कब्र से निकाला गया बाहर, शुरू हुई जांच

इस मामले में नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने कहा कि मृतक अनीश की मां हसीना की तहरीर के आधार पर उसकी पत्नी और एक अन्य परिचित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. ताकि मौत के सही कारणों का पता चल पाए. उसी के आधार पर आगे की विवेचना और कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.