देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ओएसडी राजीव जैन समेत तीन लोगों पर सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील के साथ छेड़छाड़ मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील के मुताबिक वे अपने क्लाइंट की जमीन की पैरवी करने देहरादून आई थीं. इसी दौरान जिला प्रशासन कार्यालय में राजीव जैन, उनके बेटे अक्षत जैन और एक व्यक्ति द्वारा उनके साथ गाली गलौज व मारपीट कर छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया. पीड़िता ने पूर्व सीएम पर भी कई गंभीर आरोप लगाए.
ये भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह बोले- हरिद्वार कुंभ में आने वाले लोगों को मिलेगा ऑल वेदर रोड का फायदा
पीड़ित वकील का आरोप है कि राजीव जैन अपने बेटे व अन्य लोगों के साथ मिलकर दिनकर खोसला की 13 बीघा जमीन पर कब्जा कर उस पर कॉलोनी बनाने का कार्य कर रहे हैं. इस बात की शिकायत जिला प्रशासन से कई बार की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पीड़िता के मुताबिक यह सारी घटना एसडीएम के सामने होने के बावजूद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद उन्होंने इस घटना की पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद तीनों ही आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 504, 506 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.
उधर दिनकर खोसला का कहना है कि दशकों पुरानी उनके पिता द्वारा खरीदी गई जमीन पर राजीव जैन और कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जा कर लिया है. वहां उनके द्वारा कॉलोनी बना दी गई है. साथ ही बची हुई एक बड़े जमीन के हिस्से पर भी कब्जा कर उस पर कॉलोनी बसाने का षड्यंत्र चल रहा है.