देहरादून: दून रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों को रोजाना जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. इसी के तहत रेलवे स्टेशन प्रशासन द्वारा स्टेशन के मुख्य गेट के सामने वाले पूरे क्षेत्र को नो पार्किंग जोन बनाने जा रहा है. स्टेशन निदेशक ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया है. प्रस्ताव की अनुमति मिलते ही मुख्य गेट के सामने अगर कोई गाड़ी पार्क करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि ये प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू की जाएगी.
दरअसल, स्टेशन परिसर के सामने जाम होना बहुत बड़ी समस्या है. इसी के चलते पार्किंग व्यवस्था सुधारने को लेकर कई प्रस्ताव तैयार किए गए हैं. स्टेशन के मुख्य गेट के सामने वाले खुले मैदान को नो पार्किंग जोन बनाया जाएगा. इससे यहां गाड़ी की पार्किंग पर रोक लगेगी और लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पढ़ें- श्राइन बोर्ड: तीर्थ-पुरोहितों की सरकार को चेतावनी, कहा- उठने नहीं देंगे देव डोलियां
रेलवे स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ने बताया कि ट्रेनों के आने-जाने के समय यात्रियों को पिक एंड ड्राप की सुविधा दी जाएगी. एयरपोर्ट की तर्ज पर यात्रियों को लेने आई गाड़ियों में ही यात्रियों को सवार होना होगा और तत्काल निकलना भी होगा. इसी प्रकार यात्रियों को छोड़ने आई गाड़ियां सवारियां उतारने के साथ ही तत्काल हटानी होंगी. स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया को पूरी तरह खाली रखा जाएगा. इसके साथ ही टैक्सी स्टैंड को कोने में शिफ्ट कर दिया जाएगा जिससे बाकी की जगह खाली रह सके.
उन्होंने बताया कि देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के बाहर का एरिया काफी छोटा है और जब ट्रेन के आने का समय होता है तो स्टेशन के बाहर कई टैक्सियां लग जाती हैं, जिसके कारण यहां काफी भीड़ हो जाती है और यात्रियों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब मुख्य गेट के सामने करीब 25 मीटर का एरिया खाली रखकर उसको नो जोन में डेवलप किया जाएगा, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े.