ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची जारी, जोड़े गये 76,745 नए मतदाता - Uttarakhand Assembly Electoral Roll Latest News

निर्वाचकों की अंतिम प्रकाशन के अनुसार प्रदेश भर में कुल 78 लाख 15 हजार 192 वोटर हैं. जिसमें से 40 लाख 74 हज़ार 436 पुरुष वोटर और 37 लाख 40 हजार 523 महिला वोटर के साथ ही 233 अन्य वोटर शामिल हैं.

final-publication-of-uttarakhand-assembly-electoral-roll-released
उत्तराखंड विधानसभा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन जारी
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 6:48 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 7:10 PM IST

देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड विधानसभा निर्वाचक नामावली को 16 नवंबर 2020 को जारी हुए आलेख्य प्रकाशन के बाद अब पुनरीक्षण कर 15 जनवरी 2021 तक के निर्वाचकों का अंतिम प्रकाशन जारी कर दिया है. जारी किए गए विधानसभा निर्वाचन नामावली के अनुसार 16 नवंबर 2020 से अभी तक 76,746 नए निर्वाचकों का नाम शामिल किया गया है. नवम्बर 2020 तक निर्वाचन की कुल संख्या 77,38,447 थी जो अब बढ़कर 78,15,192 हो गयी है.

उत्तराखंड विधानसभा निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची जारी

पढ़ें- सतपाल महाराज के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे DM और SP, मुख्य सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन नियमावली 2020- 21 को 7 फरवरी 2020 के आधार पर पुनरीक्षण करने का कार्य शुरू किया था. एक जनवरी 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय, उत्तराखंड ने 16 नंबर 2020 से 15 दिसंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अभियान चलाया था. जिसमें निर्वाचक नामावली में उन नए वोटरों का नाम शामिल करने के साथ ही निर्वाचको के एपिक कार्ड की त्रुटियों को भी दूर किया गया.

पढ़ें- उत्तराखंड की शांत वादियों में समय बीता रहे ये फिल्म अभिनेता, सोशल मीडिया पर शेयर किये अनुभव


विधानसभा निर्वाचक नामावली 1 जनवरी 2021 को देखते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020-21 को लेकर 15 जनवरी 2020 तक जारी किए गए निर्वाचकों की अंतिम प्रकाशन के अनुसार प्रदेश भर में कुल 78 लाख 15 हजार 192 वोटर हैं. जिसमें से 40 लाख 74 हज़ार 436 पुरुष वोटर और 37 लाख 40 हजार 523 महिला वोटर के साथ ही 233 अन्य वोटर शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश भर में 11024 मतदेय स्थलों की संख्या है. इसके साथ ही जारी किए गए नए निर्वाचन के सूची के अनुसार प्रदेश भर में कुल 93,911 सर्विस मतदाता हैं.

पढ़ें-CM फेस पर कांग्रेस ने ठुकराया हरदा का सुझाव, देवेंद्र यादव बोले- सामूहिक रूप से लड़ेंगे चुनाव

जिला बार निर्वाचकों की लिस्ट

  • जिला देहरादून में कुल 13,95,232 मतदाता हैं. जिसमें से 6,57,998 महिला और 7,37,182 पुरुष मतदाता के साथ ही 52 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  • जिला हरिद्वार में कुल 13,54,821 मतदाता हैं. जिसमें से 631084 महिला और 723619 पुरुष मतदाता के साथ ही 118 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  • जिला उधमसिंह नगर में कुल 12,17,231 मतदाता हैं. जिसमें से 578360 महिला और 638844 पुरुष मतदाता के साथ ही 27 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  • जिला रुद्रप्रयाग में कुल 188887 मतदाता हैं. जिसमें से 95118 महिला और 93768 पुरुष मतदाता के साथ ही 1 अन्य मतदाता शामिल है.
  • जिला टिहरी में कुल 507433 मतदाता हैं. जिसमें से 246229 महिला और 261203 पुरुष मतदाता के साथ ही 1 अन्य मतदाता शामिल है.
  • जिला अल्मोड़ा में कुल 533049 हैं. जिसमें से 260031 महिला और 273017 पुरुष मतदाता के साथ ही 1 अन्य मतदाता शामिल है.
  • जिला चमोली में कुल 294187 मतदाता हैं. जिसमें से 143707 महिला और 150477 पुरुष मतदाता के साथ ही 9 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  • जिला नैनीताल में कुल 749277 मतदाता हैं. जिसमें से 357284 महिला और 391983 पुरुष मतदाता के साथ ही 10 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  • जिला बागेश्वर में कुल 213811 मतदाता हैं. जिसमें से 105221 महिला और 108590 पुरुष मतदाता हैं.
  • जिला उत्तरकाशी में कुल 227214 मतदाता हैं. जिसमें से 110176 महिला और 117034 पुरुष मतदाता के साथ ही 4 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  • जिला चंपावत में कुल 197372 मतदाता हैं. जिसमें से 94103 महिला और 103269 पुरुष मतदाता हैं.
  • जिला पिथौरागढ़ में कुल 373296 मतदाता हैं. जिसमें से 186585 महिला और 186709 पुरुष मतदाता के साथ ही 2 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  • जिला पौड़ी में कुल 563382 मतदाता हैं. जिसमें से 274633 महिला और 288741 पुरुष मतदाता के साथ ही 8 अन्य मतदाता शामिल हैं.

देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड विधानसभा निर्वाचक नामावली को 16 नवंबर 2020 को जारी हुए आलेख्य प्रकाशन के बाद अब पुनरीक्षण कर 15 जनवरी 2021 तक के निर्वाचकों का अंतिम प्रकाशन जारी कर दिया है. जारी किए गए विधानसभा निर्वाचन नामावली के अनुसार 16 नवंबर 2020 से अभी तक 76,746 नए निर्वाचकों का नाम शामिल किया गया है. नवम्बर 2020 तक निर्वाचन की कुल संख्या 77,38,447 थी जो अब बढ़कर 78,15,192 हो गयी है.

उत्तराखंड विधानसभा निर्वाचक नामावली की अंतिम सूची जारी

पढ़ें- सतपाल महाराज के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे DM और SP, मुख्य सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन नियमावली 2020- 21 को 7 फरवरी 2020 के आधार पर पुनरीक्षण करने का कार्य शुरू किया था. एक जनवरी 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय, उत्तराखंड ने 16 नंबर 2020 से 15 दिसंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अभियान चलाया था. जिसमें निर्वाचक नामावली में उन नए वोटरों का नाम शामिल करने के साथ ही निर्वाचको के एपिक कार्ड की त्रुटियों को भी दूर किया गया.

पढ़ें- उत्तराखंड की शांत वादियों में समय बीता रहे ये फिल्म अभिनेता, सोशल मीडिया पर शेयर किये अनुभव


विधानसभा निर्वाचक नामावली 1 जनवरी 2021 को देखते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020-21 को लेकर 15 जनवरी 2020 तक जारी किए गए निर्वाचकों की अंतिम प्रकाशन के अनुसार प्रदेश भर में कुल 78 लाख 15 हजार 192 वोटर हैं. जिसमें से 40 लाख 74 हज़ार 436 पुरुष वोटर और 37 लाख 40 हजार 523 महिला वोटर के साथ ही 233 अन्य वोटर शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश भर में 11024 मतदेय स्थलों की संख्या है. इसके साथ ही जारी किए गए नए निर्वाचन के सूची के अनुसार प्रदेश भर में कुल 93,911 सर्विस मतदाता हैं.

पढ़ें-CM फेस पर कांग्रेस ने ठुकराया हरदा का सुझाव, देवेंद्र यादव बोले- सामूहिक रूप से लड़ेंगे चुनाव

जिला बार निर्वाचकों की लिस्ट

  • जिला देहरादून में कुल 13,95,232 मतदाता हैं. जिसमें से 6,57,998 महिला और 7,37,182 पुरुष मतदाता के साथ ही 52 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  • जिला हरिद्वार में कुल 13,54,821 मतदाता हैं. जिसमें से 631084 महिला और 723619 पुरुष मतदाता के साथ ही 118 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  • जिला उधमसिंह नगर में कुल 12,17,231 मतदाता हैं. जिसमें से 578360 महिला और 638844 पुरुष मतदाता के साथ ही 27 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  • जिला रुद्रप्रयाग में कुल 188887 मतदाता हैं. जिसमें से 95118 महिला और 93768 पुरुष मतदाता के साथ ही 1 अन्य मतदाता शामिल है.
  • जिला टिहरी में कुल 507433 मतदाता हैं. जिसमें से 246229 महिला और 261203 पुरुष मतदाता के साथ ही 1 अन्य मतदाता शामिल है.
  • जिला अल्मोड़ा में कुल 533049 हैं. जिसमें से 260031 महिला और 273017 पुरुष मतदाता के साथ ही 1 अन्य मतदाता शामिल है.
  • जिला चमोली में कुल 294187 मतदाता हैं. जिसमें से 143707 महिला और 150477 पुरुष मतदाता के साथ ही 9 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  • जिला नैनीताल में कुल 749277 मतदाता हैं. जिसमें से 357284 महिला और 391983 पुरुष मतदाता के साथ ही 10 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  • जिला बागेश्वर में कुल 213811 मतदाता हैं. जिसमें से 105221 महिला और 108590 पुरुष मतदाता हैं.
  • जिला उत्तरकाशी में कुल 227214 मतदाता हैं. जिसमें से 110176 महिला और 117034 पुरुष मतदाता के साथ ही 4 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  • जिला चंपावत में कुल 197372 मतदाता हैं. जिसमें से 94103 महिला और 103269 पुरुष मतदाता हैं.
  • जिला पिथौरागढ़ में कुल 373296 मतदाता हैं. जिसमें से 186585 महिला और 186709 पुरुष मतदाता के साथ ही 2 अन्य मतदाता शामिल हैं.
  • जिला पौड़ी में कुल 563382 मतदाता हैं. जिसमें से 274633 महिला और 288741 पुरुष मतदाता के साथ ही 8 अन्य मतदाता शामिल हैं.
Last Updated : Jan 15, 2021, 7:10 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.