ETV Bharat / state

फिल्म Savoy- Saga of an Icon ने जीता प्लेटिनम पुरस्कार, लेखक गणेश सैली ने दी बधाई - मसूरी न्यूज

इस फिल्म को जनवरी 2020 में लंदन में दिखाया जाएगा. लेखक सैली ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी है. फिल्म के निर्माता किशोर काया और आरपी सिंह हैं.

लेखक गणेश सैली ने दी बधाई
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 10:19 AM IST

मसूरी: फिल्म 'सवॉय- सागा ऑफ एन आइकॉन' ने लंदन में आयोजित 'द लैटिट्यूड फिल्म अवार्ड्स 2019' में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए प्लेटिनम पुरस्कार जीता है. इस फिल्म का निर्देशन क्षितिज शर्मा ने किया है. वहीं इसके कथानक पर महशूर लेखक गणेश सैली ने काम किया है. इस फिल्म को जनवरी 2020 में प्रदर्शित किया जाएगा.

लेखक गणेश सैली ने फेसबुक पर फिल्म से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है. क्षितिज शर्मा ने लिखा है कि इस साल की शुरुआत में ही उनके लिए दिवाली आ गई है. पिछले साल उनकी फिल्म 'डेविल' ने 'द लैटिट्यूड फिल्म अवार्ड्स' में रजत पदक जीता था.

पढ़ें- नन्हें हाथों ने उठाया 'सुंदर दून' का बीड़ा, शहर की बदरंग दीवारों पर भर रहे रंग

बता दें कि इस फिल्म को जनवरी 2020 में लंदन में दिखाया जाएगा. लेखक सैली ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी है. फिल्म के निर्माता किशोर काया और आरपी सिंह हैं.

मसूरी: फिल्म 'सवॉय- सागा ऑफ एन आइकॉन' ने लंदन में आयोजित 'द लैटिट्यूड फिल्म अवार्ड्स 2019' में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए प्लेटिनम पुरस्कार जीता है. इस फिल्म का निर्देशन क्षितिज शर्मा ने किया है. वहीं इसके कथानक पर महशूर लेखक गणेश सैली ने काम किया है. इस फिल्म को जनवरी 2020 में प्रदर्शित किया जाएगा.

लेखक गणेश सैली ने फेसबुक पर फिल्म से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है. क्षितिज शर्मा ने लिखा है कि इस साल की शुरुआत में ही उनके लिए दिवाली आ गई है. पिछले साल उनकी फिल्म 'डेविल' ने 'द लैटिट्यूड फिल्म अवार्ड्स' में रजत पदक जीता था.

पढ़ें- नन्हें हाथों ने उठाया 'सुंदर दून' का बीड़ा, शहर की बदरंग दीवारों पर भर रहे रंग

बता दें कि इस फिल्म को जनवरी 2020 में लंदन में दिखाया जाएगा. लेखक सैली ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी है. फिल्म के निर्माता किशोर काया और आरपी सिंह हैं.

फिल्म सवाय सागा आॅफ एन आइकान ने प्लैटिनम पुरस्कार जीता
मषहूर लेखक गणेष षैली ने फेसबुक के माध्यम से बताया की  फिल्म, सवाय सागा आॅफ एन आइकान ने द लाटिट्यूड फिल्म अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए प्लैटिनम पुरस्कार जीता। द लाटिट्यूड फिल्म अवार्ड्स (एलएफए) हर महीने विभिन्न श्रेणियों में कांस्य, रजत और स्वर्ण सर्वश्रेष्ठ फिल्म को प्रत्येक महीने  देने का काम करता है और जिसमें प्रथम स्थान हासिल करने वाली फिल्म को प्लेटिनम अवार्ड से नवाजा जाता है वही सभी प्लैटिनम विजेताओं को जनवरी 2020 में लंदन में प्रदर्शित किया जाएगा।  उन्होने फिल्म की पूरी टीम को बधाई भी दी। उन्होने कहा की इस साल की शुरुआत में हमारे लिए दिवाली आ गई है। पिछले साल हमारी फिल्म, डेविल ने द लैटिट्यूड फिल्म अवार्ड्स में रजत पदक जीता था और तब से उनके सर्वोच्च सम्मान द प्लैटिनम अवार्ड पर नजर गड़ा हुए हुए थे और इस बार, हमने इसे अपनी नवीनतम फिल्म, सावाय सागा आॅफ एन आइकान पुरस्कार जीता। प्लैटिनम विजेता के रूप में, फिल्म को जनवरी 2020 में लंदन में प्रदर्शित किया जाएगा। इस फिल्म को बनाने में किशोर काया, विनीत अग्रवाल वह सिने-एडिक्शन फिल्म्स ने अपने सुपरवीजन में किया गया उन्होने  फिल्म्स बना में सम्पूर्ण टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत आप सभी की ळें फिल्म निर्माता किषोर काया और आर.पी सिंह के द्वारा सयुक्त रूप् से निर्मित की गई व क्षितिज षर्मा द्वारा निर्देषन की गई।


Last Updated : Oct 22, 2019, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.