देहरादूनः उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां, छोटी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग के लिए निर्माताओं की पहली पसंद बनती जा रही है. जहां बीते कुछ दिन पहले जर्सी फिल्म की शूटिंग को लेकर शाहिद कपूर उत्तराखंड पहुंचे थे तो वहीं, शुक्रवार को बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक विशाल भारद्वाज फिल्म शूटिंग की लोकेशन तलाशने औली पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशी. जिसके बाद शनिवार को वापस लौट गए.
बता दें कि पिछले सीजन में हुई भारी बर्फबारी के चलते इन दिनों औली का नजारा काफी खूबसूरत नजर आ रहा है. लिहाजा, अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर विशाल भारद्वाज शुक्रवार को पावली पहुंचे और आईटीबीपी कैंप में ठहरे. जिसके बाद शनिवार को विशाल भारद्वाज ने औली में फिल्म शूटिंग को लेकर न सिर्फ लोकेशन तलाशी बल्कि, औली में आईटीबीपी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम के दौरान वो जवानों से भी मिले और उनका उत्साह वर्धन किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड का पहला 'रामसर साइट' बना आसन कंजर्वेशन रिजर्व, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
वहीं, उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी के केएस चौहान से बातचीत के दौरान फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने बताया कि उत्तराखंड में काफी खूबसूरत जगह हैं. वो उत्तराखंड में रहते हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि उत्तराखंड में इतने खूबसूरत पहाड़ और जगह भी हैं. जो उत्तराखंड में छुपा हुआ खजाना है. इतना ही नहीं औली पर विशाल भारद्वाज ने कहा कि वो कभी स्विट्जरलैंड तो गए नहीं हैं, लेकिन स्विट्जरलैंड को फिल्मों में देखा है. ऐसे में वो कह सकते हैं कि उत्तराखंड का औली, स्विट्जरलैंड की खूबसूरती से कम नहीं है.
वो अब औली देखने के बाद स्विट्जरलैंड नहीं जाना चाहते हैं. साथ ही बताया कि उत्तराखंड को जितना एक्सप्लोर करेंगे, उतना कम है. क्योंकि, उत्तराखंड में काफी बेहतरीन लोकेशन हैं. सरकार भी फिल्म शूटिंग में काफी सहूलियत भी दे रही है, जो अन्य राज्यों के मुकाबले काफी अच्छा है. साथ ही कहा कि यहां टूरिज्म और फिल्म टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं.