ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश में रविवार को सुपरवाइजर ने अपने बेटे और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर ड्यूटी कर रहे दूसरे सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला कर दिया है. इस हमले में सुपरवाइजर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने एम्स रेफर कर दिया गया.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुपरवाइजर और उसके लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. जानलेवा हमले का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. घायल विनीश ने बताया कि वह अपना काम कर रहा था, तभी आरोपी सुपरवाइजर महेंद्र अपने दोनों बेटों और एक अन्य व्यक्ति के साथ वहां पहुंचा.
पढ़ें- लॉकडाउन में पुलिस ने वसूला 5.33 करोड़ रुपए का जुर्माना, इतने लोगों पर की कार्रवाई
विनीश के मुताबिक वो इससे पहले कुछ समझ पाता, चारों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और सफाई के उपकरण से सिर पर जानलेवा हमला भी किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट करने के बाद चारों आरोपी फरार हो गए.
कोतवाली ऋषिकेश के उपनिरीक्षक ने कहा कि दोनों सुपरवाइजरों के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. रविवार को आरोपी सुपरवाइजर महेंद्र ने नगर निगम में ही ऑन ड्यूटी सुपर वाइजर विनीश पर जानलेवा हमला कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो लोगों की गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो लोग अभी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.