देहरादून/हल्द्वानी: दीपावली को लेकर बाजारों में रौनक छाई हुई है. जिसकी वजह से बाजारों की वीरानी गायब हो गई है. ऐसे में ईटीवी भारत ने राजधानी देहरादून के बाजारों का रूख किया और ताजा स्थिति का जायजा लिया. लंबे समय से कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण बाजार पटरी से उतरा हुआ था.
अनलॉक और त्योहारों के चलते बाजारों की रौनक लौट आई है. ईटीवी भारत ने देहरादून पलटन बाजार का रूख किया. दीपावली के मौके पर बाजारों में रौनक तो है. लेकिन पिछली बार की अपेक्षा इस बार बाजार में लोगों की संख्या पिछली बार की अपेक्षा कम थी. बाजारों में भीड़ के बीच लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते दिखें. वहीं, कुछ लोग बिना मास्क खरीदारी करते कैमरे में कैद हुए. वहीं, बाजारों में तैनात पुलिसकर्मी मास्क के लिए लोगों को हिदायतें देते नजर आए.
ये भी पढ़ें: दीपावली पर गेंदे के फूलों से हुआ बदरी विशाल का श्रृंगार, मां लक्ष्मी की होगी विशेष पूजा
इसके अलावा बाजार में उपलब्ध सामानों की बात करें तो इस बार चाइनीज प्रोडक्टर के बॉयकॉट का बाजार में सबसे ज्यादा देखने को मिला. बाजार में हमेशा अपनी एक अलग जगह रखने वाली चाइनीज झालर और लाइट इस बार लगभग गायब हैं. लोग इस दीपावली स्वदेशी झालरों और प्रोडक्ट को प्राथमिकता दे रहे हैं.
हल्द्वानी में 200 करोड़ का कारोबार
कोरोना की वजह से त्योहार फीकी हो चुकी है. लेकिन लोग नियमों का पालन करते हुए त्योहार मनाने में जुटे हुए हैं. दीपावली पर बाजार सज गए हैं और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि धनतेरस के मौके पर हल्द्वानी में करीब 200 करोड़ का कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है.
शुक्रवार को ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 1200 दो पहिया वाहन और करीब 600 से अधिक चार पहिया वाहनों की बिक्री हुई. इसके अलावा बड़े वाहन ई-रिक्शा तिपहिया वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की भी जमकर बिक्री हुई है. बताया जा रहा है कि हल्द्वानी में करीब 100 करोड़ का वाहनों का कारोबार हुआ है. वहीं, इस बार मिठाइयों की कारोबार में काफी गिरावट देखी गई है.
कोरोना वायरस चलते मिठाई की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. जबकि सबसे ज्यादा बिक्री ड्राई फ्रूट और सूखे मिठाइयों की बिक्री देखी गई है. वहीं, धनतेरस के मौके पर सोना चांदी के कारोबार में भी काफी तेजी देखी गई. सोना चांदी की दुकानों पर सुबह से जमकर भीड़ देखी गई है बताया जा रहा है कि हल्द्वानी में करीब 50 से 55 करोड़ से अधिक का कारोबार सोने चांदी का कारोबार हुआ है.
रामनगर के बाजारों में रौनक जुटी
कोरोना के बाद रामनगर के बाजारों में भी रौनक लौट आई है, जिसकी वजह से दुकानदारों के चेहरे पर खुशियां देखते बन रही है. रामनगर के बाजारों में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं, रामनगर के कई सर्राफा व्यवसायी और दुकानदार बिना मास्क के ही लोगों को सामान बेचते नजर आए.