देहरादूनः राष्ट्रीय मत्स्य दिवस के मौके पर मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने विभिन्न जिलों से पहुंचे चयनित लाभार्थियों को फिश आउटलेट मोबाइल वैन और ई-रिक्शा वितरित किए. इस दौरान कार्यक्रम में आए एक ग्रामीण ने अपनी समस्या का समाधान नहीं होने पर जमकर हंगामा किया. जिसे मौके पर मौजूद अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अड़ा रहा. ग्रामीण का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोग उनकी मछलियां चुरा लेते हैं.
मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने मत्स्य दिवस के मौके पर मत्स्य पालकों की आय को दोगुना करने पर बल दिया. इस दौरान रेखा आर्य मत्स्य पालकों को मंच से संबोधित कर रही थी. तभी हरिद्वार के भगवानपुर से आए ग्रामीण ने अपनी समस्या का समाधान नहीं होने पर हंगामा करना शुरू कर दिया. अधिकारी ग्रामीण को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन अपनी बात पर अड़ा रहा. पीड़ित किसान ने कहा कि जब तक उसकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तब तक वो शांत नहीं बैठेगा.
ये भी पढ़ेंः खबर का असरः काशीपुर की हेमपुर हैचरी में वित्तीय अनियमितता को लेकर जांच के आदेश
पीड़ित ने अपनी समस्या को मीडिया के समक्ष रखते हुए बताया कि जब भी उसके तालाब से मछलियां ऑक्सीजन लेने ऊपर की ओर आती है. तभी गांव के कुछ लोग उन मछलियों को चुरा लेते हैं. जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि वो एक सरकारी मत्स्य जीवी समिति के अध्यक्ष हैं. बीते 2014 से तालाब में मछली पालन का व्यवसाय करते हैं और ये तालाब उन्हें लगान के रूप में मिला है.
वहीं, मामले पर मत्स्य सहायक निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि हंगामा कर रहा शिकायतकर्ता मत्स्य पालक सहकारी समिति चुड़ियाला से ताल्लुक रखता है. जिसके 11 सदस्य होते हैं. किसान का ग्राम सभा में तालाब है. जो उनको पट्टे पर आबंटित है. उस तालाब में वो मत्स्य पालन का कार्य करते हैं. साथ ही कहा कि किसान ने दो दिन पहले उन्हें सूचना दी थी कि गांव के कुछ लोग उसके तालाब में जाकर मछलियां चोरी कर रहे हैं.
मामले पर शिकायतकर्ता को विभाग की ओर से अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाने को कहा गया था. साथ ही कहा कि हो सकता है मछली पालक ने मछलियां चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज करवाई हो. ऐसे में अब पुलिस ही आगे की कार्रवाई करेगी. तकनीकी तौर पर कोई समस्या मत्स्य विभाग की ओर से होती है तो उसका तत्काल समाधान किया जाएगा.