देहरादून: उत्तरकाशी के बड़कोट में 20 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिजन दर-दर भटकने को मजबूर हैं. जब स्थानीय पुलिस से उचित सहयोग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.
बीते माह 7 दिसंबर को उत्तरकाशी आईटीआई में पढ़ने वाले 20 वर्षीय छात्र दुर्गेश कुमार का शव एक घर में संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ. जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर क्षेत्रीय थाने में इसकी FIR दर्ज नहीं की गई. परिजनों के अनुसार बड़कोट थाने में शिकायत दर्ज करने से पुलिस ने मना कर दिया. जिसके बाद दुर्गेश के परिजनो ने 11 दिसंबर को एसपी उत्तरकाशी से शिकायत की और उसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: जानिए क्यों उत्तराखंड सरकार दूसरे राज्यों में तलाश रही जमीनें, कैसे विकास के लिए जरूरी हैं ये कदम
जिसके बाद बीते दिन दुर्गेश के परिजनों ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस मामले में गुमराह कर रही है. दुर्गेश के परिजनों ने एक क्षेत्रीय महिला से दुर्गेश के प्रेम संबंध होने की बात कही. साथ ही दुर्गेश की हत्या का आरोप भी लगाया और इस संबंध में कुछ तथ्य पेश भी किए. दुर्गेश के परिजनों ने कहा कि उन्हें पुलिस महानिदेशक ने उचित आश्वासन दिया है.