ETV Bharat / state

चौराबाड़ी झील का विशेषज्ञों ने किया निरीक्षण, केदारनाथ त्रासदी से जुड़ा है रहस्य

16 जून से उत्तराखंड के पर्वतीय मैदानी भागों में लगातार बारिश के आसार बताए हैं. इससे पहले विशेषज्ञों की टीम ने चौराबाड़ी झील का निरीक्षण किया. टीम ने 2013 में तबाही मचाने वाली चौराबाड़ी झील के जलस्तर का जायजा लिया. हालांकि, झील का जलस्तर पूरी तरह से सामान्य स्थिति में पाया गया.

चौराबाड़ी झील का विशेषज्ञों ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 9:09 AM IST

Updated : Jun 15, 2019, 9:45 AM IST

देहरादून: 16 जून 2013 को आई विनाशकारी त्रासदी को 6 साल गुजर चुके हैं. इस त्रासदी से सतर्कता बरतते हुए जिला प्रशासन और SDRF टीम सहित चिकित्सकों ने चौराबाड़ी झील के जलस्तर का निरीक्षण किया. ये वही झील है, जिसका जलस्तर बढ़ने से 6 साल पहले केदारनाथ में तबाही आई थी और हजारों जिंदगियां लील गई थी.

चौराबाड़ी झील का विशेषज्ञों ने किया निरीक्षण

मौसम विभाग ने आगामी 16 जून से उत्तराखंड के पर्वतीय मैदानी भागों में लगातार बारिश के आसार बताए हैं. इससे पहले विशेषज्ञों की टीम ने चौराबाड़ी झील का निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व कर रहे लीडर एसडीएम मनीष कुमार सिंह, पुलिस के सीओ मिथिलेश सिंह, एसडीआरएफ इंस्पेक्टर संजय उप्रेती और सिक्स सिग्मा के डॉक्टर सहित कुल 12 सदस्यों की टीम मौजूद रही. टीम ने 2013 में तबाही मचाने वाली चौराबाड़ी झील के जलस्तर का जायजा लिया. हालांकि, झील का जलस्तर पूरी तरह से सामान्य स्थिति में पाया गया, साथ ही अन्य खतरों पर स्थिति सामान्य पाई गई.

ये भी पढ़ेंं: उत्तराखंड में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, 16 जून से बारिश के आसार

निरीक्षण के बाद वापस लौटी टीम ने ईटीवी भारत से बातचीत की. कहा कि इस बार झील का जलस्तर पहले से काफी बेहतर स्थिति में है. साथ ही झील में ग्लेशियर से आने वाला पानी निरंतर अपनी मुख्यधारा से प्राकृतिक रास्ते पर बह रहा है. झील से होने वाले हर तरह के खतरे को निरीक्षण में सुरक्षित पाया गया. वहीं, मॉनसून मौसम के पूर्वानुमान को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग सहित सभी तरह के संबंधित राहत बचाव टीम तैयारियों के साथ अलर्ट मोड पर तैनात हैं.

देहरादून: 16 जून 2013 को आई विनाशकारी त्रासदी को 6 साल गुजर चुके हैं. इस त्रासदी से सतर्कता बरतते हुए जिला प्रशासन और SDRF टीम सहित चिकित्सकों ने चौराबाड़ी झील के जलस्तर का निरीक्षण किया. ये वही झील है, जिसका जलस्तर बढ़ने से 6 साल पहले केदारनाथ में तबाही आई थी और हजारों जिंदगियां लील गई थी.

चौराबाड़ी झील का विशेषज्ञों ने किया निरीक्षण

मौसम विभाग ने आगामी 16 जून से उत्तराखंड के पर्वतीय मैदानी भागों में लगातार बारिश के आसार बताए हैं. इससे पहले विशेषज्ञों की टीम ने चौराबाड़ी झील का निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व कर रहे लीडर एसडीएम मनीष कुमार सिंह, पुलिस के सीओ मिथिलेश सिंह, एसडीआरएफ इंस्पेक्टर संजय उप्रेती और सिक्स सिग्मा के डॉक्टर सहित कुल 12 सदस्यों की टीम मौजूद रही. टीम ने 2013 में तबाही मचाने वाली चौराबाड़ी झील के जलस्तर का जायजा लिया. हालांकि, झील का जलस्तर पूरी तरह से सामान्य स्थिति में पाया गया, साथ ही अन्य खतरों पर स्थिति सामान्य पाई गई.

ये भी पढ़ेंं: उत्तराखंड में जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज, 16 जून से बारिश के आसार

निरीक्षण के बाद वापस लौटी टीम ने ईटीवी भारत से बातचीत की. कहा कि इस बार झील का जलस्तर पहले से काफी बेहतर स्थिति में है. साथ ही झील में ग्लेशियर से आने वाला पानी निरंतर अपनी मुख्यधारा से प्राकृतिक रास्ते पर बह रहा है. झील से होने वाले हर तरह के खतरे को निरीक्षण में सुरक्षित पाया गया. वहीं, मॉनसून मौसम के पूर्वानुमान को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग सहित सभी तरह के संबंधित राहत बचाव टीम तैयारियों के साथ अलर्ट मोड पर तैनात हैं.

Intro:pls नोट-desk महोदय-इस एक्सक्लूसिव स्टोरी के विजुअल ma द्वारा भेजे गए हैं , कृपया mail से विसुअल उठाने का कष्ट करें

देहरादून/ केदारनाथ- वर्ष 2013 में 16 व 17 जून में कोहराम मचा देने वाली बारिश के कारण केदारनाथ धाम में आई विनाशकारी त्रासदी आपदा को 6 साल गुजरने को है,ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग के द्वारा 16जून से प्रदेशभर में होने वाली लगातार बारिश पूर्वानुमान के चलते शुक्रवार केदारनाथ धाम के ठीक ऊपर स्थित 2013 में तबाही मचाने वाली उसी "चोरबाड़ी झील" के जलस्तर का एतिहातन तौर पर जिला प्रशासन व एसडीआरएफ टीम सहित चिकित्सकों निरीक्षण किया लेकिन गनीमत रहा है निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि, चोरबाड़ी झील का जलस्तर अपनी मुख्यधारा से निरंतर बहता हुआ पहले से बने हुए मार्ग के रास्ते मंदाकनी नदी को ओर बहता जा रहा हैं।


Body:2013 में तबाही मचाने वाली "चोरबाड़ी झील" का जलस्तर सामान्य स्थिति पर: निरीक्षण विशेषज्ञ

मौसम विभाग द्वारा आगामी 16 जून से उत्तराखंड के पर्वतीय मैदानी भागों में लगातार बारिश अनुमान के चलते शुक्रवार एहतियातन "चोर बाड़ी झील" का निरीक्षण करने के लिए टीम के लीडर एसडीएम मनीष कुमार सिंह, पुलिस के सीओ मिथिलेश सिंह, एसडीआरएफ इंस्पेक्टर संजय उप्रेती व सिक्स सिगमा के डॉक्टर सहित कुल 12 सदस्यों की टीम ने 2013 में तबाही मचाने वाली चोरबाड़ी झील के जलस्तर का निरीक्षण करते हुए तमाम तरह के हालातों का जायजा लिया। निरीक्षण करने गई टीम ने इस विषय को देखने व समझने की कोशिश कि, की कहीं झील का जलस्तर इस बार भी खतरे के निशान से ऊपर तो नहीं हो गया, हालांकि गनीमत रही कि झील के अंदर का जलस्तर पूरी तरह से सामान्य स्थिति में पाया गया, साथ अन्य खतरों पर स्थिति सामान्य पाई गई.


Conclusion:चोरबाड़ी झील को फिलहाल सुरक्षित स्थिति में देखा गया है: निरीक्षण टीम

उधर 2013 में केदारनाथ धाम के ऊपर स्थित चोरबाड़ी झील में मानसून से पहले जल स्तर के अत्यधिक बढ़ जाने के कारण मानसून की बारिश से ओवरफ्लो होने के कारण विनाशकारी तबाही मचाई गई थी। ऐसे में मानसून से पहले एहतियातन इस झील का निरीक्षण करने के बाद वापस लौटी टीम ने ईटीवी भारत को बेहद महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि इस बार झील का जलस्तर पहले से काफी बेहतर स्थिति में है इसके साथ ही झील में ग्लेशियर से आने वाला पानी निरंतर अपनी मुख्यधारा से प्राकृतिक रास्ते के द्वारा बहता हुआ निकल रहा है साथ ही झील से होने वाले हर तरह के खतरे को सनिरीक्षण करने के बाद फिलहाल सुरक्षित पाया गया है। हालांकि इन सबके बावजूद मानसून मौसम के पूर्वानुमान को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग सहित सभी तरह के संबंधित राहत बचाव टीम अपनी पूरी तैयारियों के साथ अलर्ट मोड पर सतर्कता के साथ अपने स्थानों पर तैनात है।
Last Updated : Jun 15, 2019, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.