देहरादून: एक फरवरी को देश का आम बजट पेश होने जा रहा है. ऐसे में समाज से जुड़े हर उम्र के लोगों की कई उम्मीदें आम बजट से जुड़ी हुई हैं. वहीं बात युवाओं की करें तो आम बजट से प्रदेश के युवा भी आस लगाये बैठें हैं. जिसमें रोजगार के नए अवसर मुहैया कराए जाने के साथ ही विभिन्न विषय शामिल हैं.
आम बजट से जुड़ी युवाओं की राय को समझने के लिए ईटीवी भारत ने राजधानी देहरादून के युवाओं से बात की. इस दौरान कुछ युवाओं का कहना था कि वह चाहते हैं कि इस बार के आम बजट में सरकार को युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर के लिए कोई नई नीति लेकर आनी चाहिए. इसके साथ ही पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड के लिहाज से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर विशेष बजट का ऐलान किया जाना चाहिए.
युवाओं का कहना है कि सरकार को पढ़ाई व रोजगार के लिए काम करना होगा. बजट में हम उम्मीद करते हैं कि शिक्षा सस्ती व रोजगार सुलभ होंगे. रोजगार सुलभ हों तो यहां के युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिससे वे देश के विकास में भागीदार बन सके.
पढ़ें- रुद्रपुर की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के घर नौकरानी ने की चोरी, हुई गिरफ्तार
वहीं, दूसरी तरफ कुछ युवाओं ने महंगाई के विषय पर भी बात रखी. उन्होंने कहा पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा सरकार को पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि पर नियंत्रण करने की जरूरत है. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों से अन्य वस्तुओं के दामों पर असर पड़ रहा है. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें- महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला
वहीं, उत्तराखंड के लिहाज से प्रदेश का युवा केंद्र के आम बजट से यह उम्मीद भी रखता है कि केंद्र के आम बजट में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार लाने को लेकर विशेष एलान किये जाये. जिससे कि प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जो स्वास्थ्य केंद्र हैं उनमें बेहतर सुविधाएं पहुंच सके. पहाड़ के लोगों को आपातकालीन स्थिति में इलाज के लिए मैदानी इलाकों का रुख ना करना पड़े.
पढ़ें-बीस सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर अधिकारी नहीं गंभीर: गढ़िया
कुल मिलाकर देखें तो प्रदेश का युवा कई उम्मीदें लगाये आम बजट के इंजतार में बैठा है. अब ऐसे में आने वाला वक्त ही बताएगा कि प्रदेश के युवाओं की उम्मीद पर केंद्र सरकार खरी उतरती है या नहीं.