ETV Bharat / state

अधिशासी अधिकारी ने रुकवाया अवैध निर्माण कार्य, 2 दिन के भीतर हटाने के निर्देश

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 12:16 PM IST

मसूरी नगर पालिका की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को अधिशासी अधिकारी ने रुकवा दिया है. उन्होंने कब्जा करने वाले व्यक्ति को 2 दिन के भीतर निर्माण हटाने के निर्देश दिए हैं.

mussoorie
अधिशासी अधिकारी ने रुकवाया अवैध निर्माण कार्य

मसूरी: राजमंडी क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा मसूरी नगर पालिका क्षेत्र की सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. इसकी शिकायत लोगों द्वारा लगातार अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती को मिल रही थी. वहीं, अधिशासी अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया. अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने उक्त व्यक्ति को अवैध निर्माण को दो दिन के भीतर हटाने के निर्देश दिए हैं.

अधिशासी अधिकारी ने रुकवाया अवैध निर्माण कार्य

अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि मसूरी नगर पालिका क्षेत्र की एक सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का कब्ज़ा या अनाधिकृत रूप से किए गए निर्माण को जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजमंडी क्षेत्र में सार्वजनिक नाले पर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था. शिकायत पर उनकी ओर से कार्रवाई की गई है. दो दिन के भीतर अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर निर्देशों का पालन किया गया तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: हॉट मिक्स प्लांट उगल रहा जहरीला धुआं, ग्रामीणों ने की शिफ्ट करने की मांग

वहीं, उन्होंने कहा कि मसूरी में सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण और निर्माण को हटाने को लेकर नगर पालिका प्रशासन को शासन स्तर से निर्देश दिए गए हैं, जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है.

मसूरी: राजमंडी क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा मसूरी नगर पालिका क्षेत्र की सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. इसकी शिकायत लोगों द्वारा लगातार अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती को मिल रही थी. वहीं, अधिशासी अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया. अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने उक्त व्यक्ति को अवैध निर्माण को दो दिन के भीतर हटाने के निर्देश दिए हैं.

अधिशासी अधिकारी ने रुकवाया अवैध निर्माण कार्य

अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि मसूरी नगर पालिका क्षेत्र की एक सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का कब्ज़ा या अनाधिकृत रूप से किए गए निर्माण को जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजमंडी क्षेत्र में सार्वजनिक नाले पर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा था. शिकायत पर उनकी ओर से कार्रवाई की गई है. दो दिन के भीतर अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर निर्देशों का पालन किया गया तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: हॉट मिक्स प्लांट उगल रहा जहरीला धुआं, ग्रामीणों ने की शिफ्ट करने की मांग

वहीं, उन्होंने कहा कि मसूरी में सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण और निर्माण को हटाने को लेकर नगर पालिका प्रशासन को शासन स्तर से निर्देश दिए गए हैं, जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.