बीयर की बोतल पर 20 रुपए ज्यादा लेना पड़ा भारी, आबकारी विभाग ने ठोका 75 हजार का जुर्माना - देहरादून ताजा समाचार टुडे
उत्तराखंड में शराब का दुकानों पर जमकर ओवर रेटिंग हो रही है. हालांकि, इसको लेकर आबकारी विभाग ने अभियान भी चलाया है. शुक्रवार का एक शराब कारोबारी को बीयर की बोतल पर 20 रुपए ज्यादा लेना महंगा पड़ गया. 20 रुपए की ज्यादा कमाई के चक्कर में शराब कारोबारी को 75 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ गया.
देहरादून: राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी आर राजेश कुमार की सख्ती का शराब कारोबारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. शराब का दुकानों पर जमकर ओवर रेटिंग हो रही है. हालांकि, आबकारी विभाग उनका पर कार्रवाई कर रहा है, लेकिन आबकारी विभाग की ये कार्रवाई नाकाफी ही साबित हो रही है. शुक्रवार को भी आबकारी विभाग ने डांडालखौंड में शराब की दुकान का 75 हजार रुपए का चालान किया है.
आरोप है कि डांडालखौंड में शराब की दुकान पर बीयर की बोतल पर 20 रुपए ज्यादा लिए गए थे, जिस पर ये कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने कुछ दिनों पहले ही साफ किया था कि यदि किसी भी शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग की गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- केंद्र ने एक बार फिर की उत्तराखंड पुलिस को सराहा, गृह मंत्रालय की किताब में तीन ऑपरेशन को मिली जगह
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार के आदेश पर आबकारी विभाग ने ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान भी चल रखा है. शराब की दुकान पर हो रही ओवर रेटिंग को लेकर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन इस कार्रवाई के बाद भी कुछ शराब कारोबारी सुधरने को तैयार नहीं है.
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में शराब की ओवर रेटिंग न हो इसके लिए आबकारी विभाग को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने और बार-बार इसकी पुनरावृत्ति होने पर निर्धारित प्रावधानों के अंतर्गत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बताया कि जब तक शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग बंद नहीं होती तब तक यह अभियान जारी रहेगा.