देहरादून: होली से पहले राजधानी देहरादून में शराब माफिया सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. आबकारी विभाग की 2 टीमों ने देहरादून के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी करते हुए दो मकानों से 150 पेटी अंग्रेजी और देसी शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सुभाष और धर्मेंद्र रायपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं.
पड़ोसी राज्यों से करते थे शराब की तस्करी
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देहरादून के रायपुर क्षेत्र के गढ़वाली कॉलोनी के मकान में छापेमारी के दौरान मकान की गोदाम से 70 पेटी अंग्रेजी शराब और 80 पेटी देसी शराब बरामद हुए है. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई शराब हिमाचल, हरियाणा जैसे अन्य राज्यों से तस्करी कर होली के दौरान देहरादून के अलग-अलग ठिकानों में सप्लाई के लिए लाई गई थी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे बाल अपराध, जानें पॉक्सो कोर्ट की स्थिति
होली से पहले अवैध शराब की खपत बढ़ी
होली पर शराब की डिमांड बढ़ने पर तस्कर सक्रिय हो जाते हैं. डिमांड बढ़ने के चलते माफिया दूसरे राज्यों से शराब लाकर देहरादून और आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं. ऐसे में पुलिस और आबकारी विभाग के लिए देहरादून, ऋषिकेश जैसे अन्य जनपदों में सप्लाई नेटवर्क को ध्वस्त करना बड़ी चुनौती होगी.