ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने शराब की तीन दुकानों में की छापेमारी, पकड़ी शराब - ऋषिकेश न्यूज

देहरादून आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना के पर रायवाला में तीन दुकानों में देर रात छापेमारी की. पकड़ी गई शराब की कीमत 3 से 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

आबकारी विभाग की छापेमारी
आबकारी विभाग की छापेमारी
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 6:48 PM IST

ऋषिकेश: शहर में आबकारी विभाग ने शराब की दुकान में ज्यादा स्टाक होने की सूचना पर छापेमारी की. आबकारी प्रवर्तन विभाग की इस छापेमारी से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया. मुखबिर की सूचना के आधार पर रायवाला में तीन दुकानों में बीते देर रात आबकारी पर्वतन विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि विभाग ने छापेमारी कर तीन से चार करोड़ रुपए की शराब पकड़ी है. फिलहाल विभाग के अधिकारी इस मामले की गहनता से पड़ताल में जुटे हुए हैं.

आबकारी विभाग ने शराब की तीन दुकानों में की छापेमारी.

बता दें कि, बुधवार देर रात देहरादून से आई आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन दुकानों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने रायवाला में स्थित तीन दुकानों से शराब पकड़ी है. जिसकी भनक स्थानीय आबकारी महकमे व पुलिस को नहीं लग पाई. शराब की कीमत 3 से 4 करोड़ रुपए तक बताई जा रही है. रात करीब साढ़े 12 बजे देहरादून की आबकारी टीम ने रायवाला के पास रायवाला स्थित देसी शराब के पास स्थित तीन दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान दुकानों में रखी शराब की पेटियां बरामद की गई. इस कार्रवाई की भनक स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग को नहीं लगी. बाद में स्थानीय आबकारी इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया.

पढ़ें: हाय रे नियति! कोविड टीका भी जरूरी, बुजुर्गों को नापनी पड़ रही 10 KM की दूरी

जब इस बारे में स्थानीय आबकारी निरीक्षक भरत प्रसाद और टीम से पूछा गया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के बाद जानकारी दे दी जाएगी.

ऋषिकेश: शहर में आबकारी विभाग ने शराब की दुकान में ज्यादा स्टाक होने की सूचना पर छापेमारी की. आबकारी प्रवर्तन विभाग की इस छापेमारी से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया. मुखबिर की सूचना के आधार पर रायवाला में तीन दुकानों में बीते देर रात आबकारी पर्वतन विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि विभाग ने छापेमारी कर तीन से चार करोड़ रुपए की शराब पकड़ी है. फिलहाल विभाग के अधिकारी इस मामले की गहनता से पड़ताल में जुटे हुए हैं.

आबकारी विभाग ने शराब की तीन दुकानों में की छापेमारी.

बता दें कि, बुधवार देर रात देहरादून से आई आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन दुकानों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने रायवाला में स्थित तीन दुकानों से शराब पकड़ी है. जिसकी भनक स्थानीय आबकारी महकमे व पुलिस को नहीं लग पाई. शराब की कीमत 3 से 4 करोड़ रुपए तक बताई जा रही है. रात करीब साढ़े 12 बजे देहरादून की आबकारी टीम ने रायवाला के पास रायवाला स्थित देसी शराब के पास स्थित तीन दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान दुकानों में रखी शराब की पेटियां बरामद की गई. इस कार्रवाई की भनक स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग को नहीं लगी. बाद में स्थानीय आबकारी इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया.

पढ़ें: हाय रे नियति! कोविड टीका भी जरूरी, बुजुर्गों को नापनी पड़ रही 10 KM की दूरी

जब इस बारे में स्थानीय आबकारी निरीक्षक भरत प्रसाद और टीम से पूछा गया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई के बाद जानकारी दे दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.