देहरादून: 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य को बने 20 साल हो गए हैं. इसी क्रम में सोमवार को उत्तराखंड पूर्व सैनिक, अर्द्ध सैनिक संयुक्त संगठन के तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है. विचार गोष्ठी में वक्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश में पांचवा धाम सैन्य धाम बनाने की घोषणा की थी.
प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा के बाद राज्य सरकार देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर डंपिंग जोन में धाम बनाने का निर्णय ले रही है. पूर्व सैनिक पीसी थपलियाल का कहना है कि राज्य सरकार का यह निर्णय पूर्व सैनिकों को खल रहा है. सभी सैनिक राज्य सरकार से आग्रह करते हैं कि सरकार को इस निर्णय को बदलना पड़ेगा. क्योंकि जब चारधाम हिमालय में विद्यमान है तो पांचवा धाम सहस्त्रधारा रोड पर बनाकर सरकार क्या संदेश देना चाहती है. सरकार के इस निर्णय से सैनिकों का अपमान होगा.
ये भी पढ़ें: राज्य स्थापना दिवस: अटल ने बनाया, संवारेगा कौन? क्या बन पाया शहीदों के सपनों का प्रदेश?
उत्तराखंड पूर्व सैनिक अर्द्ध सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार से आग्रह किया है कि सैन्य धाम प्रदेश के सैनिक सेंटर लैंसडाउन, रुड़की, रानीखेत जैसी जगह पर बनाया जा सकता है. ताकि सैन्य धाम में उसकी देखरेख की जा सकें.