ETV Bharat / state

कांग्रेस और कांग्रेसियों की तरफ मुड़कर नहीं देखना चाहते किशोर, हरदा पर भी कसा तंज

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 4:45 PM IST

विधायक पद की शपथ लेने के बाद किशोर उपाध्याय से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. उन्होंने तमाम पहलुओं पर बातचीत की. हरीश रावत के बारे में उन्होंने कहा कि आज हरीश रावत जो भी हैं वो सिर्फ उनकी वजह से हैं. किशोर उपाध्याय ने कहा अब वह कांग्रेस और कांग्रेसियों की तरफ मुड़कर नहीं देखना चाहते हैं.

etv-bharat-exclusive-conversation-with-tehri-mla-kishore-upadhyay-after-taking-oath
कांग्रेस और कांग्रेसियों की तरफ मुड़कर नहीं देखना चाहते किशोर

देहरादून: उत्तराखंड की टिहरी विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट से लड़े किशोर उपाध्याय ने भी आज विधानसभा में शपथ ली. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब उन्हें टिहरी के बारे में सोचना है. टिहरी के लिए काम करना है. टिहरी की जनता ने उन्हें जिताकर विधानसभा भेजा है. हरीश रावत को लेकर भी किशोर उपाध्याय ने बड़ा बयान दिया है.

किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के तमाम नेता मौसम वैज्ञानिक के नाम से संबोधित कर रहे हैं. इस पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए किशोर उपाध्याय ने कहा कि वह इस बात की परवाह नहीं करते कि कांग्रेस के लोग उन्हें क्या बोल रहे हैं. कांग्रेस को इस वक्त चाहिए कि अपनी हालत पर विचार-विमर्श और समीक्षा करें. किशोर उपाध्याय ने कहा कांग्रेस में जो वह करना चाहते थे वह नहीं कर पाए, लेकिन बीजेपी ने उन्हें मौका दिया है. वह अब पांच साल जनता की सेवा करेंगे.

पढ़ें- आज शाम को होगी विधानमंडल दल की बैठक, CM फेस पर सस्पेंस जारी, चेहरे को लेकर BJP दो फाड़

हरीश रावत की हार और उनके राजनीतिक भविष्य पर बोलते हुए किशोर उपाध्याय ने कहा हरीश रावत बड़े नेता और उनके भाई हैं. उन्होंने कहा आज जो उनकी और पार्टी की हालत है, उस पर उन्हें सोचना और विचार करना चाहिए. किशोर उपाध्याय ने कहा आज अगर हरीश रावत को लोग इतने बड़े नेता के तौर पर देख रहे हैं तो उसके पीछे अगर कोई व्यक्ति है तो वह किशोर उपाध्याय है. अगर किशोर उपाध्याय न होता तो हरीश रावत आज इतने बड़े नेता ना होते.

पढ़ें- विधायक दल की बैठक में आज उत्तराखंड को मिलेगा नया मुख्‍यमंत्री, 23 मार्च को ले सकते हैं शपथ

किशोर उपाध्याय ने कहा अब वह कांग्रेस और कांग्रेसियों की तरफ मुड़कर नहीं देखना चाहते हैं. एक बार जिस पन्ने को उन्होंने पलट दिया, दोबारा उस पन्ने को वे कभी पढ़ना नहीं चाहते हैं.

पढ़ें- राज्यपाल ने बंशीधर भगत को दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ, धामी रहे मौजूद

बता दें कि किशोर उपाध्याय कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं. वे टिहरी से विधायक और कई बड़े पदों पर विराजमान रहे हैं. चुनावों से ठीक पहले किशोर उपाध्याय ने बीजेपी ज्वाइन करके टिहरी गढ़वाल से चुनाव लड़ा. इसके बाद इन चुनावों में उन्होंने दिनेश धनै को हराकर टिहरी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की.

देहरादून: उत्तराखंड की टिहरी विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट से लड़े किशोर उपाध्याय ने भी आज विधानसभा में शपथ ली. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब उन्हें टिहरी के बारे में सोचना है. टिहरी के लिए काम करना है. टिहरी की जनता ने उन्हें जिताकर विधानसभा भेजा है. हरीश रावत को लेकर भी किशोर उपाध्याय ने बड़ा बयान दिया है.

किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के तमाम नेता मौसम वैज्ञानिक के नाम से संबोधित कर रहे हैं. इस पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए किशोर उपाध्याय ने कहा कि वह इस बात की परवाह नहीं करते कि कांग्रेस के लोग उन्हें क्या बोल रहे हैं. कांग्रेस को इस वक्त चाहिए कि अपनी हालत पर विचार-विमर्श और समीक्षा करें. किशोर उपाध्याय ने कहा कांग्रेस में जो वह करना चाहते थे वह नहीं कर पाए, लेकिन बीजेपी ने उन्हें मौका दिया है. वह अब पांच साल जनता की सेवा करेंगे.

पढ़ें- आज शाम को होगी विधानमंडल दल की बैठक, CM फेस पर सस्पेंस जारी, चेहरे को लेकर BJP दो फाड़

हरीश रावत की हार और उनके राजनीतिक भविष्य पर बोलते हुए किशोर उपाध्याय ने कहा हरीश रावत बड़े नेता और उनके भाई हैं. उन्होंने कहा आज जो उनकी और पार्टी की हालत है, उस पर उन्हें सोचना और विचार करना चाहिए. किशोर उपाध्याय ने कहा आज अगर हरीश रावत को लोग इतने बड़े नेता के तौर पर देख रहे हैं तो उसके पीछे अगर कोई व्यक्ति है तो वह किशोर उपाध्याय है. अगर किशोर उपाध्याय न होता तो हरीश रावत आज इतने बड़े नेता ना होते.

पढ़ें- विधायक दल की बैठक में आज उत्तराखंड को मिलेगा नया मुख्‍यमंत्री, 23 मार्च को ले सकते हैं शपथ

किशोर उपाध्याय ने कहा अब वह कांग्रेस और कांग्रेसियों की तरफ मुड़कर नहीं देखना चाहते हैं. एक बार जिस पन्ने को उन्होंने पलट दिया, दोबारा उस पन्ने को वे कभी पढ़ना नहीं चाहते हैं.

पढ़ें- राज्यपाल ने बंशीधर भगत को दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ, धामी रहे मौजूद

बता दें कि किशोर उपाध्याय कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं. वे टिहरी से विधायक और कई बड़े पदों पर विराजमान रहे हैं. चुनावों से ठीक पहले किशोर उपाध्याय ने बीजेपी ज्वाइन करके टिहरी गढ़वाल से चुनाव लड़ा. इसके बाद इन चुनावों में उन्होंने दिनेश धनै को हराकर टिहरी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.