देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है. प्रदेश में अभी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 48 ही है. बीते रोज नैनीताल में एक कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद नैनीताल में मरीजों की संख्या 10 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक कुल 24 मरीज स्वस्थ हो चुके है.
वहीं, देश में कोरोना के मामले बढ़कर 24 हजार 942 हो गए हैं और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 779 जा पहुंची है. आंकड़ों पर गौर करें आज सिर्फ चार लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमण के कुल 18,953 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा 5,210 मरीज ठीक हो चुके हैं.
पढ़ें- LOCKDOWN 2.0: सिर्फ इन दुकानों को खोलने की है इजाजत
इसी बीच गृह मंत्रालय ने दुकानों को खोलने की अनुमति देने के आदेश पर स्पष्टीकरण जारी किया है. गृह मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि सभी राज्यों में ग्रामीण क्षेत्रों में (शॉपिंग मॉल को छोड़कर) सभी दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. इसमें शहरी क्षेत्र, सभी स्टैंडअलोन दुकानें और आवासीय परिसरों में स्थित दुकानें शामिल हैं. लेकिन बाजार/बाजार परिसर और शॉपिंग मॉल में दुकानें खोलने की अनुमति नहीं है.