देहरादून: देश में जारी कोरोना कहर के बीच उत्तराखंड में कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. राजधानी देहरादून आज एक और कोरोना पॉजिटिव आया है. जिसके बाद प्रदेश में अब तक 23 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर जोरी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून कोरोना मरीजों की संख्या 25 हो गई है. वहीं, नैनीताल में अब तक कुल 6 मरीज सामने आये हैं. जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज 197 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में अब तक कुल जांच का आंकड़ा 4,473 पहुंच गया है.
वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार को पार कर गया है. देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 21 हजार 700 है. अब तक 686 लोग जान गंवा चुके हैं. हालांकि राहत की बात है कि अभी तक 4 हजार 325 लोग ठीक भी हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,248 हो गई है. पिछले चौबीस घंटों में 92 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले चौबीस घंटों में 113 लोग ठीक हुए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 78 जिलों में बीते 14 दिनों में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया. उन्होंने बताया, 'हम लॉकडाउन के 30 दिनों में वायरस के संचरण में कमी, कोविड-19 के प्रसार को न्यूनतम कर पाने में सफल रहे हैं.'