ETV Bharat / state

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के मद्देनजर अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज, डिग्री कॉलेज के पास कार्रवाई - Action against encroachment in Rishikesh

पुलिस प्रशासन की टीम ने डिग्री कॉलेज के पास सड़क किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने पाया कि सड़क किनारे सरकारी जमीन पर झोपड़ियां बना रखीं थी, जहां पर कई दुकानों का संचालन किया जा रहा है. पुलिस ने झोपड़ियों को हटा दिया है. साथ ही भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी भी दी है.

rishikesh
ऋषिकेश
author img

By

Published : May 10, 2022, 12:11 PM IST

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा 2022 (chardham yatra 2022) के मद्देनजर पुलिस और नगर निगम की टीम संयुक्त रूप से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में प्रशासन की टीम ने डिग्री कॉलेज के पास कोयल घाटी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने दर्जनों झोपड़ियों को भी तोड़ दिया. फल-सब्जी लगाने वालों को भी हटाया गया. यहां पर कई लोग सरकारी जमीनों पर अपनी दुकानों का संचालन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने लोगों को चेतावनी भी दी है.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को होता देख सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकानें चला रहे संचालकों में हड़कंप मच गया. हालांकि, पुलिस ने दुकानदारों को अपना सामान निकालने के लिए कुछ देर का समय भी दिया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- 4 दिन में केदारनाथ पहुंचे 77 हजार से ज्यादा श्रद्धालु, बिना रजिस्ट्रेशन वालों को रोक सकती है पुलिस

निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि डिग्री कॉलेज के पास सड़क किनारे कई लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर झोपड़ियां बना ली थी, जिनके अंदर कई प्रकार की दुकानें संचालित की जा रही थी, जिनको हटा दिया गया है. सभी संचालकों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा से कब्जा करने की कोशिश ना की जाए. यदि दोबारा अतिक्रमण के साथ पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा 2022 (chardham yatra 2022) के मद्देनजर पुलिस और नगर निगम की टीम संयुक्त रूप से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में प्रशासन की टीम ने डिग्री कॉलेज के पास कोयल घाटी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने दर्जनों झोपड़ियों को भी तोड़ दिया. फल-सब्जी लगाने वालों को भी हटाया गया. यहां पर कई लोग सरकारी जमीनों पर अपनी दुकानों का संचालन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने लोगों को चेतावनी भी दी है.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को होता देख सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकानें चला रहे संचालकों में हड़कंप मच गया. हालांकि, पुलिस ने दुकानदारों को अपना सामान निकालने के लिए कुछ देर का समय भी दिया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- 4 दिन में केदारनाथ पहुंचे 77 हजार से ज्यादा श्रद्धालु, बिना रजिस्ट्रेशन वालों को रोक सकती है पुलिस

निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि डिग्री कॉलेज के पास सड़क किनारे कई लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर झोपड़ियां बना ली थी, जिनके अंदर कई प्रकार की दुकानें संचालित की जा रही थी, जिनको हटा दिया गया है. सभी संचालकों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा से कब्जा करने की कोशिश ना की जाए. यदि दोबारा अतिक्रमण के साथ पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.