देहरादूनः राजधानी देहरादून के एसजीआरआर कॉलेज में सैकड़ों युवाओं ने रोजगार मेले में हिस्सा लिया. रोजगार मेले के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह और सेवायोजन मंत्री हरक सिंह रावत ने शिरकत की. उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार देने के मकसद से देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है.
वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेले का शुभारंभ करते हुए तमाम कंपनियों से युवाओं को रोजगार देने के लिए योगदान देने की अपील की.
यह भी पढ़ेंः हिमालयी क्षेत्र में जड़ी-बूटियों का होगा संवर्धन, आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने की कवायद तेज
इस मौके पर कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे. दरअसल देहरादून में आयोजित इस रोजगार मेले में करीब 70 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जिसमें विभिन्न कंपनियों में तमाम पदों पर करीब साढे़ चार हजार रिक्तियों को भरने की कोशिश की जाएगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयास कर रही है.