देहरादून: आबकारी विभाग में प्रमोशन प्रक्रिया में फिर से मेडिकल का पेंच फंस गया है. आबकारी विभाग में प्रमोशन प्रक्रिया के तहत पहली बार ऐसा हो रहा है, जब दो बार शारीरिक दक्षता को लेकर मेडिकल कराने में पदोन्नति पाने वाले कर्मचारी फेल हो चुके हैं. ऐसे में विभाग ने तीसरी बार प्रमोशन के लिए कतार पर लगे कर्मचारियों का एक बार फिर मेडिकल कराने के आदेश दिए गए हैं. मेडिकली फिट होने के बाद ही संबंधित कर्मचारियों को प्रमोशन दिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को कर्मचारियों को मेडिकल कराया जाएगा. हालांकि, दीपावली के एक दिन पहले मेडिकल टेस्ट कराने पर कर्मचारियों ने नाराजी जाहिर की है. विभाग ने तरफ से जो आदेश जारी हुआ है उसके मुताबिक प्रमोशन पाने वाले कर्मचारियों का दोबारा से मेडिकल कराने को कहा गया है.
पढ़ें- विभागों में प्रीपेड बिजली मीटर लगाना ऊर्जा विभाग के लिए चुनौती, यह है वजह
इसके अलावा ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि इससे पहले दो बार मेडिकल कराने की रिपोर्ट से भी कर्मचारी संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार पहले कराए गए दो बार मेडिकल की रिपोर्ट सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आई है. जिसको लेकर कर्मचारी असमंजस की स्थिति में है कि वह फेल हुए हैं या पास. ऐसे में तीसरी बार मेडिकल कराने को लेकर प्रमोशन पाने वाले आबकारी कर्मचारी असंतुष्ट नजर आ रहे हैं.