देहरादून: देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. संक्रमित लोगों की संख्या 180 हो गई है, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से जीएमवीएन कर्मचारी परेशान नजर आ रहे हैं. वायरस के बढ़ते प्रकोप की संभावना को देखते हुए तमाम जगह पर आइसोलेशन वॉर्ड बनाए जा रहे हैं. राजधानी देहरादून में स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटल द्रोण को आइसोलेशन वॉर्ड में तब्दील करने के फैसले का जीएमवीएन कर्मचारी विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना का 'कोहराम', उठाना पड़ सकता है आर्थिक नुकसान
कर्मचारियों को डर है कि यदि द्रोण होटल को आइसोलेशन वॉर्ड बना दिया जाता है, तो यात्रा सीजन में होटल की साख भी खराब होगी. जिससे आने वाले समय में निगम को बेहद ज्यादा आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. ऐसे में कर्मियों ने शहर से बाहर आइसोलेशन वॉर्ड बनाने की सलाह देकर द्रोण होटल को प्रभावित नहीं करने की मांग की है.