ETV Bharat / state

देहरादून जल संस्थान में हादसा, सफाई के दौरान फिल्टर हाउस में गिरने से कर्मचारी की मौत - Pushkar Singh Negi dies after falling in water box

देहरादून जल संस्थान के फिल्टर हाउस में गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. घटना की जानकारी संस्थान के अन्य कर्मचारियों को काफी देर बाद मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

dehraun
देहरादून
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 7:10 PM IST

देहरादूनः राजधानी देहरादून के दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान के वाटर बॉक्स के फिल्टर हाउस में काम करने के दौरान फिटर कर्मचारी पुष्कर सिंह नेगी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना उस दौरान हुई जब वह फिल्टर हाउस में सफाई का काम कर रहे थे. इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह 20 फिट से अधिक गहरे फिल्टर हाउस टैंक में डूब गए. घटना के वक्त वह अकेले ही फिल्टर हाउस में काम कर रहे थे.

घटना की जानकारी मिलते ही जल संस्थान अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान 59 वर्षीय फिटर कर्मी पुष्कर सिंह के लाश पानी के ऊपर तैर रही थी. इसके बाद जल बोर्ड द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को वाटर टैंक से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

देहरादून जल संस्थान में हादसा

वहीं, इस हादसे को लेकर जल संस्थान असिस्टेंट इंजीनियर एके गुप्ता ने बताया कि 59 वर्षीय पुष्कर सिंह नेगी वाटर बॉक्स में सफाई कर्मचारी थे. रोजाना की तरह वह फिल्टर हाउस में टैंक सफाई करने गए थे. टैंक के आस-पास पानी की बौछारों से काई जमी होने से संभवत उनका पैर फिसला और वह 20 फीट से अधिक गहरे पानी और फिल्टर होने वाली मिट्टी के दलदल में जा गिरे. टैंक में पानी फिल्टर की आवाज तेज होने से किसी को कोई अनुमान नहीं लगा. फिटर कर्मी पुष्कर सिंह जिस पानी के फिल्टर टैंक में गिरे उसमें 2 लाख लीटर पानी भरा था.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली लूटकांड में शामिल तीन शातिर बदमाश हरिद्वार से गिरफ्तार

इंजीनियर गुप्ता के मुताबिक हादसे की जानकारी तब हुई जब काफी देर बाद भी पुष्कर सिंह काम से नहीं लौटे तभी एक अन्य कर्मचारी को उनको देखने के लिए भेजा तो उनकी लाश टैंक के पानी में तैर रही थी. पुलिस के पहुंचने के बाद लाश को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. वहीं, घटना के बाद फिल्टर हाउस का पूरा पानी हटाया गया और पूरे टैंक को सैनिटाइज कर सफाई की गई.

जानकारी के मुताबिक जल संस्थान में कार्यरत 59 वर्षीय फिटर कर्मी पुष्कर सिंह नेगी अगले साल 2022 में रिटायर होने वाले थे. मृतक पुष्कर सिंह नेगी मूल रूप से चमोली के रहने वाले थे. हालांकि, वर्तमान समय में जल संस्थान के आवास में अपनी बहू-बेटे के साथ रहते थे. पत्नी चमोली में है, जबकि उनका एक बेटा शिमला में नौकरी करता है. वहीं, दूसरा उनके साथ व बेटी शादीशुदा है.

देहरादूनः राजधानी देहरादून के दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान के वाटर बॉक्स के फिल्टर हाउस में काम करने के दौरान फिटर कर्मचारी पुष्कर सिंह नेगी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना उस दौरान हुई जब वह फिल्टर हाउस में सफाई का काम कर रहे थे. इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह 20 फिट से अधिक गहरे फिल्टर हाउस टैंक में डूब गए. घटना के वक्त वह अकेले ही फिल्टर हाउस में काम कर रहे थे.

घटना की जानकारी मिलते ही जल संस्थान अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान 59 वर्षीय फिटर कर्मी पुष्कर सिंह के लाश पानी के ऊपर तैर रही थी. इसके बाद जल बोर्ड द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को वाटर टैंक से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

देहरादून जल संस्थान में हादसा

वहीं, इस हादसे को लेकर जल संस्थान असिस्टेंट इंजीनियर एके गुप्ता ने बताया कि 59 वर्षीय पुष्कर सिंह नेगी वाटर बॉक्स में सफाई कर्मचारी थे. रोजाना की तरह वह फिल्टर हाउस में टैंक सफाई करने गए थे. टैंक के आस-पास पानी की बौछारों से काई जमी होने से संभवत उनका पैर फिसला और वह 20 फीट से अधिक गहरे पानी और फिल्टर होने वाली मिट्टी के दलदल में जा गिरे. टैंक में पानी फिल्टर की आवाज तेज होने से किसी को कोई अनुमान नहीं लगा. फिटर कर्मी पुष्कर सिंह जिस पानी के फिल्टर टैंक में गिरे उसमें 2 लाख लीटर पानी भरा था.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली लूटकांड में शामिल तीन शातिर बदमाश हरिद्वार से गिरफ्तार

इंजीनियर गुप्ता के मुताबिक हादसे की जानकारी तब हुई जब काफी देर बाद भी पुष्कर सिंह काम से नहीं लौटे तभी एक अन्य कर्मचारी को उनको देखने के लिए भेजा तो उनकी लाश टैंक के पानी में तैर रही थी. पुलिस के पहुंचने के बाद लाश को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. वहीं, घटना के बाद फिल्टर हाउस का पूरा पानी हटाया गया और पूरे टैंक को सैनिटाइज कर सफाई की गई.

जानकारी के मुताबिक जल संस्थान में कार्यरत 59 वर्षीय फिटर कर्मी पुष्कर सिंह नेगी अगले साल 2022 में रिटायर होने वाले थे. मृतक पुष्कर सिंह नेगी मूल रूप से चमोली के रहने वाले थे. हालांकि, वर्तमान समय में जल संस्थान के आवास में अपनी बहू-बेटे के साथ रहते थे. पत्नी चमोली में है, जबकि उनका एक बेटा शिमला में नौकरी करता है. वहीं, दूसरा उनके साथ व बेटी शादीशुदा है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.