देहरादून: टिहरी गढ़वाल के रहने वाले और दिल्ली के जाने माने प्रवासी उत्तराखंडी, समाजसेवी स्वर्गीय दाताराम जोशी के निधन पर शोक की लहर है. उनके निधन पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने अपना गहरा दु:ख व्यक्त किया है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी उनके निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है.
धीरेंद्र प्रताप के मुताबिक, दाताराम जोशी उत्तराखंडी समाज का एक जाना माना चेहरा और समाज सेवा को प्रतिबद्ध एक व्यक्तित्व थे. उनके निधन से दिल्ली के प्रवासी उत्तराखंडियों ने बहुत ही योग्य और प्रतिभाशाली समाजसेवी खो दिया है. उन्होंने दिल्ली में प्रवासी उत्तराखंडियों के साथ ही गढ़वाल हितैषिणी सभा, गंगोत्री उत्तराखंडी संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया, दिल्ली में आयोजित होने वाली रामलीला समेत तमाम सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी.उनके निधन से जो रिक्तता पैदा हुई है उसे पूरा करना बेहद मुश्किल है.
यह भी पढ़ें-कल विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा
बता दें कि दाताराम जोशी 70 वर्ष के थे और मूलतः टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे, वह दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंडी प्रवासियों के लिए जाना पहचाना चेहरा थे. इन्होंने उत्तराखंड आंदोलन में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया था.