ऋषिकेश: ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ अब एक दांत वाला हाथी शहरी क्षेत्र में भी दस्तक देने लगा है. हाथी की धमक से रिहायशी इलाकों में रहने वालों की सांसे अटकी हुईं हैं. लोगों में दहशत देखने को मिली, जब एक दांत वाला हाथी आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के बापूग्राम और आसपास के क्षेत्र में टहलते देखा गया.
हाथी को रिहायशी इलाके में देख लोगों के होश उड़ गए. आनन-फानन में लोग इधर-उधर छिपने लगे. इस दौरान कुछ युवा हाथी की वीडियो बनाते हुए भी नजर आए. अपनी जान की परवाह किए बगैर जो युवा वीडियो बना रहे थे, कई बार हाथी ने पलटकर उनकी ओर देखा. गनीमत रही कि इस दौरान हाथी हमलावर नहीं हुआ, जिससे जान का नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड आपदा: 9 में से 6 मजदूरों के शव मिले, 3 अभी भी मलबे में दबे
हालांकि, करीब आधा दर्जन घरों की चारदीवारी हाथी ने तोड़ डाली. यही नहीं बाबा काली कमली बगीचे की दीवार तोड़कर कई बीघा फसल को भी हाथी ने रौंद दिया. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. लोगों ने वन विभाग से हाथी को पकड़कर कहीं दूर जंगल में छोड़ने की मांग की.
वन क्षेत्राधिकारी एमएस रावत ने बताया कि इस क्षेत्र में हाथी की दस्तक काफी लंबे समय से नहीं देखी गई थी. अचानक इस क्षेत्र में हाथी कैसे पहुंचा, इस बात की जांच की जा रही है. जंगलों में पर्याप्त मात्रा में चारा और पानी की व्यवस्था की गई है. वन विभाग ने एक दांत वाले हाथी पर नजर रखने के लिए एक टीम गठित की है, जो लगातार निगरानी में यह ट्रेस करेगी कि आखिरकार हाथी अपनी लोकेशन कहां-कहां बदल रहा है. मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों की दी गई है.