ऋषिकेशः तीर्थनगरी के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का खौफ बना हुआ है. इन दिनों श्यामपुर खदरी के आसपास के इलाकों में एक दांत वाला टस्कर हाथी घूम रहा है. जो रोजाना रात और सुबह के समय गांव में धमक आता है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक इन दिनों श्यामपुर खदरी के वार्ड संख्या चार और आस-पास के क्षेत्र में एक दांत वाले हाथी का आंतक बना हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक ये टस्कर हाथी रात के नौ बजे के आसपास जंगल से निकलकर खदरी गांव में घुस जाता है. रातभर गांव में घूमने के बाद सुबह तड़के फिर जंगल की ओर निकल जाता है. इतना ही नहीं हाथी बेखौफ गांव में घूमता है. ग्रामीणों का कहना है कि हाथी फसलों को बर्बाद कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः पर्यटकों से गुलजार हुआ नैनीताल, जाम निकाल रहा पसीना
स्थानीय निवासी दीपक रयाल ने बताया कि हाथी सुबह के दौरान भी गांव में दिखाई दे रहा है. ऐसे में लोग सुबह घूमने जाने से भी डर रहे हैं. साथ ही सुबह ट्यूशन जाने वाले बच्चों के लिए खतरा बढ़ रहा है. हाथी के गांव में आने की वजह से ग्रामीण खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि ग्रामीण कई बार हाथी को लेकर वन विभाग से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.