डोइवाला: राजधानी के लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत देहरादून रोड पर देर रात एक हाथी का बच्चा अचानक ट्रक से टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी के बच्चे को लच्छीवाला गेस्ट हाउस के ग्राउंड में लाई, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि देर रात को यह घटना घटित हुई जब हाथी का बच्चा अपनी मां के साथ देहरादून रोड पर जंगल की ओर जा रहा था. तभी रोड क्रॉस करते हुए देहरादून की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक ने हाथी के बच्चे को टक्कर मार दी. जिसमें हाथी का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि हाथी की उम्र लगभग तीन से साढ़े तीन साल है और वजन 600 किलोग्राम है.
डॉक्टरों की टीम द्वारा हाथी का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि लच्छीवाला से कुआं वाला के बीच हाथी जोन क्षेत्र है. आगे इस तरह की घटना न हो इसके लिए गश्त बढ़ाए जाने के साथ ही स्पीड ब्रेकर लगाने की तैयारी की जा रही है.वहीं, पशु चिकित्सक ने बताया कि हाथी के बच्चे के अगले पैरों में फेक्चर की संभावना है और हाथी के बच्चे का इलाज किया जा रहा है.