ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बिजली की दरों में आज से बढ़ोत्तरी, नया टैरिफ प्लान जारी - उत्तराखंड में बिजली महंगी

उत्तराखंड में बिजली के दरों में बढ़ोत्तरी की गई है. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नया टैरिफ प्लान जारी करते हुए बढ़े हुए दाम लागू कर दिए हैं. घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. वहीं, नये उपभोक्ताओं को अब बढ़े हुए बिजली दरों पर ही नया कनेक्शन लेना होगा. ये नया टैरिफ प्लान 1 अप्रैल से लागू हो गए हैं.

electricity costly in uttarakhand
उत्तराखंड में बिजली महंगी
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 5:52 PM IST

देहरादूनः नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही महंगाई की मार पड़नी शुरू हो गई है. पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़ते कीमतों के साथ ही उत्तराखंड बिजली की दरें भी महंगी हो गई हैं. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की तरफ से नया टैरिफ प्लान जारी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस बार नए टैरिफ प्लान में बढ़ोत्तरी की गई. घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर कमर्शियल तक अलग-अलग रेट पर बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है.

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की तरफ से गुरुवार को नए टैरिफ प्लान को लेकर घोषणा कर दी गई है. इसके तहत 2022-23 के लिए घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए सालान तौर पर 2.68% बिजली की कीमतें बढ़ाई गई हैं. इसके तहत 100 यूनिट तक कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. लेकिन 100 से 200 यूनिट 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है. बढ़े हुए दाम के साथ अब 4.25 रुपये देने होंगे.

वहीं, 200 से 300 यूनिट तक पहले 4.77 रुपये प्रति यूनिट बिजली के दाम थे जो अब बढ़कर 5 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है. यानी की 23 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. वहीं, 300 से 400 यूनिट पर पहले 4.95 रुपये प्रति यूनिट बिजली थी. लेकिन अब 43 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 5.38 रुपये कर दी गई है. साथ ही 400 से 500 यूनिट पर 44 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है. पहले 5.41 रुपये प्रति यूनिट था जो अब बढ़कर 5.85 रुपये प्रति यूनिट हो गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर लगाया गरीबों के शोषण का आरोप

छोटे उद्योगों के लिए टैरिफः 25 किलोवाट तक 4.60 रुपये प्रति यूनिट मौजूदा रेट को बढ़ाकर अब 4.80 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है. वहीं 25 किलोवाट से ज्यादा और 75 किलोवाट तक 4.30 रुपये प्रति यूनिट रेट है जिसे बढ़ाकर 4.50 रुपये प्रति यूनिट किया गया है.

बड़े उद्योगों के लिए टैरिफः 1000 किलोवाट या इससे अधिक अनुबंधित लोड पर 4.45 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 4.80 रुपये प्रति यूनिट किया गया है. घरेलू श्रेणी में मौजूदा टैरिफ एवरेज बीपीएल पर 01.97 पैसे प्रति यूनिट है जो अब बढ़कर 2.01 यूनिट हो गया है. इस तरह इनके लिए चार पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके तहत नये उपभोक्ताओं को अब बढ़े हुए बिजली दरों पर ही नया कनेक्शन लेना होगा.

देहरादूनः नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही महंगाई की मार पड़नी शुरू हो गई है. पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़ते कीमतों के साथ ही उत्तराखंड बिजली की दरें भी महंगी हो गई हैं. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की तरफ से नया टैरिफ प्लान जारी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस बार नए टैरिफ प्लान में बढ़ोत्तरी की गई. घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर कमर्शियल तक अलग-अलग रेट पर बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है.

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की तरफ से गुरुवार को नए टैरिफ प्लान को लेकर घोषणा कर दी गई है. इसके तहत 2022-23 के लिए घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए सालान तौर पर 2.68% बिजली की कीमतें बढ़ाई गई हैं. इसके तहत 100 यूनिट तक कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. लेकिन 100 से 200 यूनिट 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है. बढ़े हुए दाम के साथ अब 4.25 रुपये देने होंगे.

वहीं, 200 से 300 यूनिट तक पहले 4.77 रुपये प्रति यूनिट बिजली के दाम थे जो अब बढ़कर 5 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है. यानी की 23 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. वहीं, 300 से 400 यूनिट पर पहले 4.95 रुपये प्रति यूनिट बिजली थी. लेकिन अब 43 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 5.38 रुपये कर दी गई है. साथ ही 400 से 500 यूनिट पर 44 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है. पहले 5.41 रुपये प्रति यूनिट था जो अब बढ़कर 5.85 रुपये प्रति यूनिट हो गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर लगाया गरीबों के शोषण का आरोप

छोटे उद्योगों के लिए टैरिफः 25 किलोवाट तक 4.60 रुपये प्रति यूनिट मौजूदा रेट को बढ़ाकर अब 4.80 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है. वहीं 25 किलोवाट से ज्यादा और 75 किलोवाट तक 4.30 रुपये प्रति यूनिट रेट है जिसे बढ़ाकर 4.50 रुपये प्रति यूनिट किया गया है.

बड़े उद्योगों के लिए टैरिफः 1000 किलोवाट या इससे अधिक अनुबंधित लोड पर 4.45 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 4.80 रुपये प्रति यूनिट किया गया है. घरेलू श्रेणी में मौजूदा टैरिफ एवरेज बीपीएल पर 01.97 पैसे प्रति यूनिट है जो अब बढ़कर 2.01 यूनिट हो गया है. इस तरह इनके लिए चार पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके तहत नये उपभोक्ताओं को अब बढ़े हुए बिजली दरों पर ही नया कनेक्शन लेना होगा.

Last Updated : Apr 26, 2022, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.