ऋषिकेश: पिछले दिनों पहाड़ों में हुई भारी बारिश के चलते गंगा नदी उफान पर है. पहाड़ों से पानी के साथ ही मलबा, मिट्टी और रेत भी गंगा भी बहकर आ रही है. इससे चीला पावर हाउस में विद्युत उत्पादन ठप्प हो गया है. साथ ही पानी की निकासी भी रोकनी पड़ रही है. बार-बार सिल्ट आने से विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
18 और 19 अक्टूबर को हुई बारिश के कारण चीला पावर हाउस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. बारिश के कारण गंगा के पानी में सिल्ट की मात्रा काफी अधिक आ रही है. इससे विद्युत उत्पादन के लिए पावर हाउस के पानी की सप्लाई रोकनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: आपदा का हवाई सर्वे कर लौटे शाह, बोले- केंद्र की चेतावनी के बाद नुकसान कम, सीएम की थपथपाई पीठ
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मशीनों की क्षमता 400 पीबीएम सिल्ट सहने की है. अधिक सिल्ट होने पर मशीनों को बंद कर पानी की भी निकासी रोकनी पड़ती है. बार-बार सिल्ट आने से बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा है. सिल्ट के कारण 18 अक्टूबर से चीला पावर हाउस ठप है. बता दें कि सामान्य दिनों में यहां करीब 267 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है.