ETV Bharat / state

खुलासा: मीटर फुंकने पर बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से वसूला शुल्क

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 7:37 AM IST

प्रेमनगर के मोहनपुर में कई घरों के बिजली के मीटर फुंकने के मामले में सूचना के अधिकार के माध्यम से बड़ा खुलासा हुआ है. बिजली विभाग की ओर से मीटर फुंकने की स्थिति में उपभोक्ताओं से शुल्क वसूला गया है.

Dehradun Electricity News
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन

देहरादून: मोहनपुर में मीटर फुंकने के मामले में स्थानीय निवासी वीरू बिष्ट ने सूचना के अधिकार के माध्यम से जानकारी मांगी थी. मोहनपुर बिजली घर के अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में खुलासा हुआ है कि एक जनवरी 2019 से लेकर 31 अगस्त 2020 तक मोहनपुर बिजली घर के अंतर्गत 780 उपभोक्ताओं के मीटर फुंक गए. इसमें से 572 मीटर के स्वामियों से मीटर शुल्क ले लिया गया.

बाकी 208 उपभोक्ता को छोड़ दिया गया. ऐसे में इस पूरे मामले में सवाल यह उठता है कि आखिर फुंके मीटर में बिना जांच कराए कैसे मीटर शुल्क ले लिया गया. इस मामले में मोहनपुर बिजली घर सवालों के घेरे में आ गया है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी जल्द ही दिल्ली मेट्रो की चालक रहित ट्रेन को दिखा सकते हैं हरी झंडी

वहीं मोहनपुर बिजली घर के एसडीओ प्रवेश कुमार ने बताया कि इस अवधि में जो मीटर फुंके होंगे उनकी शिकायत बिजली घर में नहीं आयी होगी. ऐसे में जांच कैसे करते. जहां तक फुंके मीटर को लेकर मीटर शुल्क लगाने की बात है तो अगर लोड की वजह से मीटर फुंका तो उसका शुल्क देना होता है. अगर स्पार्किंग की वजह से मीटर में आग लगी तो इसमें विभाग की गलती होती है.

देहरादून: मोहनपुर में मीटर फुंकने के मामले में स्थानीय निवासी वीरू बिष्ट ने सूचना के अधिकार के माध्यम से जानकारी मांगी थी. मोहनपुर बिजली घर के अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में खुलासा हुआ है कि एक जनवरी 2019 से लेकर 31 अगस्त 2020 तक मोहनपुर बिजली घर के अंतर्गत 780 उपभोक्ताओं के मीटर फुंक गए. इसमें से 572 मीटर के स्वामियों से मीटर शुल्क ले लिया गया.

बाकी 208 उपभोक्ता को छोड़ दिया गया. ऐसे में इस पूरे मामले में सवाल यह उठता है कि आखिर फुंके मीटर में बिना जांच कराए कैसे मीटर शुल्क ले लिया गया. इस मामले में मोहनपुर बिजली घर सवालों के घेरे में आ गया है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी जल्द ही दिल्ली मेट्रो की चालक रहित ट्रेन को दिखा सकते हैं हरी झंडी

वहीं मोहनपुर बिजली घर के एसडीओ प्रवेश कुमार ने बताया कि इस अवधि में जो मीटर फुंके होंगे उनकी शिकायत बिजली घर में नहीं आयी होगी. ऐसे में जांच कैसे करते. जहां तक फुंके मीटर को लेकर मीटर शुल्क लगाने की बात है तो अगर लोड की वजह से मीटर फुंका तो उसका शुल्क देना होता है. अगर स्पार्किंग की वजह से मीटर में आग लगी तो इसमें विभाग की गलती होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.