ETV Bharat / state

सीएम धामी के हल्द्वानी दौरे का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, नोटिस भेजकर मांगा जवाब - Election Commission sent notice regarding CM program

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग अलर्ट मोड पर है. आचार संहिता उल्लंघन मामले में हल्द्वानी के रिटर्निंग ऑफिसर ने 13 जनवरी को सीएम पुष्कर धामी के सुशीला तिवारी अस्पताल दौरा को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष को नोटिस भेजा है.

CM Pushkar Singh Dhami program
सीएम धामी के हल्द्वानी दौरे का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 7:56 PM IST

देहरादून: 14 जनवरी को हल्द्वानी में हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. मामले में चुनाव आयोग ने बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को नोटिस भेज कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है.

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, निर्वाचन आयोग भी लगातार राजनीतिक दलों पर नजर बनाए हुए है. यही नहीं लोगों के शिकायतों पर भी निर्वाचन आयोग संज्ञान लेकर पार्टियों और नेताओं को नोटिस भेज रहा है. इसी क्रम में निर्वाचन आयोग ने मेल के माध्यम से मिले शिकायत का संज्ञान लिया है. मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को नोटिस भेजकर तीन दिनों में जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 30 उम्मीदवारों को मिला टिकट

दरअसल, हल्द्वानी के सामाजिक कार्यकर्ता बीके चंद ने मेल के माध्यम से निर्वाचन आयोग को एक शिकायत भेजी थी, जिसमें कहा गया था कि बीते 14 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल का दौरा किया था, जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आता है. जिसका संज्ञान लेते हुए हल्द्वानी के रिटर्निंग ऑफिसर ने भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस भेजा है. वहीं निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी को नोटिस जारी किया.

देहरादून: 14 जनवरी को हल्द्वानी में हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. मामले में चुनाव आयोग ने बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को नोटिस भेज कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है.

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, निर्वाचन आयोग भी लगातार राजनीतिक दलों पर नजर बनाए हुए है. यही नहीं लोगों के शिकायतों पर भी निर्वाचन आयोग संज्ञान लेकर पार्टियों और नेताओं को नोटिस भेज रहा है. इसी क्रम में निर्वाचन आयोग ने मेल के माध्यम से मिले शिकायत का संज्ञान लिया है. मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को नोटिस भेजकर तीन दिनों में जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 30 उम्मीदवारों को मिला टिकट

दरअसल, हल्द्वानी के सामाजिक कार्यकर्ता बीके चंद ने मेल के माध्यम से निर्वाचन आयोग को एक शिकायत भेजी थी, जिसमें कहा गया था कि बीते 14 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल का दौरा किया था, जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आता है. जिसका संज्ञान लेते हुए हल्द्वानी के रिटर्निंग ऑफिसर ने भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस भेजा है. वहीं निर्वाचन आयोग ने 15 जनवरी को नोटिस जारी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.