ऋषिकेश: जनपद टिहरी के नरेंद्र नगर स्थित एक गांव में रहने वाली बुजुर्ग मां की जान का दुश्मन उसका खुद का सगा बेटा बन गया. आरोप है कि प्रॉपर्टी और पैसों के लालच में प्रतिदिन अपनी बूढ़ी मां के साथ मारपीट करना बेटे की आदत हो गई है. हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि बुजुर्ग मां का हाथ भी बेटे बहू और नाती की मारपीट से टूट गया है. पीड़ित बुजुर्ग सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती है.
बीते रोज भारी बारिश के बीच एक बुजुर्ग नरेंद्र नगर के एक गांव से अपना इलाज कराने ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंची. इस दौरान बुजुर्ग ने कैमरे के आगे अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को उजागर किया. बुजुर्ग ने बताया उसका सगा बेटा, बहू और नाती प्रॉपर्टी और पैसों के लालच में उसके साथ मारपीट करते हैं. कई बार स्थानीय लोगों ने बेटे बहू और नाती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद भी उनके साथ मारपीट की जाती रही.
पढे़ं- रामनगर में सीएम धामी के दौरे का विरोध, यूथ कांग्रेस ने लहराये काले गुब्बारे, हिरासत में लिये गये 2 दर्जन कार्यकर्ता
बीते दिनों ही बेटे बहू और नाती की मारपीट से उनका हाथ टूट गया. कलियुगी बेटे की करतूत सुनाते हुए बुजुर्ग भावुक हो गईं. नम आंखों से बुजुर्ग ने कहा वह बेटे के अत्याचार से परेशान हो गई हैं. जब उनसे बेटे पर कानूनी कार्रवाई करने की बात पूछी गई तो इस सवाल पर बुजुर्ग चुप हो गईं. वे आंखों में आंसू लिये बस टकटकी लगाये देखती रहीं.
पढे़ं- ऐतिहासिक है पांच अगस्त का दिन, आज ही दिन हटाई गई धारा 370, रखी गई राम मंदिर की नींव
घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल बुजुर्ग से मिलने सरकारी अस्पताल पहुंचीं. कुसुम कंडवाल ने बुजुर्ग से बातचीत कर उनका हाल जाना. मौके से ही कुसुम कंडवाल ने जनपद टिहरी के एसएसपी को फोन पर घटना की जानकारी दी. महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया एसएसपी ने तत्काल बुजुर्ग के बेटे, बहू और नाती के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. साथ ही महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बुजुर्ग महिला को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया.