देहरादून: सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी है. इस मौके पर सीएम ने कहा है कि वो आशा करते हैं कि यह पर्व समाज में भाईचारे और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा.
-
ईद मुबारक।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईद उल अज़हा पर्व की सभी मुस्लिम भाई-बहनों को बहुत-बहुत मुबारकबाद। आशा करता हूँ कि यह पर्व समाज में भाईचारे और करुणा की भावना का आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा।क़ोरोना के दृष्टिगत सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए भाईचारे और त्याग के इस त्योहार को सावधानी से मनाएँ।
">ईद मुबारक।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 1, 2020
ईद उल अज़हा पर्व की सभी मुस्लिम भाई-बहनों को बहुत-बहुत मुबारकबाद। आशा करता हूँ कि यह पर्व समाज में भाईचारे और करुणा की भावना का आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा।क़ोरोना के दृष्टिगत सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए भाईचारे और त्याग के इस त्योहार को सावधानी से मनाएँ।ईद मुबारक।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 1, 2020
ईद उल अज़हा पर्व की सभी मुस्लिम भाई-बहनों को बहुत-बहुत मुबारकबाद। आशा करता हूँ कि यह पर्व समाज में भाईचारे और करुणा की भावना का आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा।क़ोरोना के दृष्टिगत सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए भाईचारे और त्याग के इस त्योहार को सावधानी से मनाएँ।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही भाईचारे और त्याग के इस त्योहार को सावधानी से मनाएं.
पढ़ें- आज से बदल जाएंगे यह नियम, जानें क्या होगा असर
बता दें, आज आज पूरे देश में कोरोना महामारी के बीच ईद-उल-अजहा मनाई जा रही है. इसको बकरीद भी कहते हैं. यह रमजान के पवित्र महीने के खत्म होने के लगभग 70 दिन के बाद मनाई जाती है. बता दें, बकरीद पर कुर्बानी दी जाती है और मीठी ईद के बाद यह इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार होता है.